भोजापुर आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में केसरियामय हुआ पुणे शहर..
आईमाता के उद्घोष से गूंजे पांडाल। …
भोजापुर आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन।
मुंबई/ पुणे शहर के पिंपरी चिंचवड उपनगर के भोजापुर में सीरवी छत्रिय समाज भोजापुर द्वारा नवनिर्मित आई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, पाट व् अखंड ज्योति स्थापना का पंच दिवसीय महोत्सव का आयोजन विधिवत रूप से धर्मगुरु माधवसिंहजी दिवान सानिध्य में यज्ञ हवन की पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। पूर्णाहुति के पूर्व प्रातः शुभवेला में मंदिर में अखंड ज्योति माताजी मूर्ति, कलश, ध्वजा सहित विभिन्न देवी देवताओं के पाट की स्थापना मंत्रोचार व् हेलीकाप्टर द्वारा पुष्प वर्षा एव आई माता की जय जय कारों के मध्य की गई। पांच दिन चले इस महोत्सव में आई माता के भक्तों की श्रद्धा, उल्लास, उमंग में पूरा भोजापुर पिंपरी चिंचवड नगर आई माता की श्रद्धा से रंगा नजर आया। रंग-बिरंगे राजस्थानी वेशभूषा में सजी धजी महिलाओं तथा साफा धोती जैसे परंपरागत राजस्थानी वेश भूषा में पुरुषों का महा रैला मंदिर से लेकर धर्मस्थल तक नजर आया।
भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
धर्मगुरु माधवसिंह दीवान के सानिध्य में आयोजित विशाल संध्या
में अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमे भजन कलाकार मुकेश नायक शिवराजपुर, हेमराज गोयल, दुर्गा जसराज, महेंद्र सिंह राठोड पाली द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या में केसर बरस बरस रे आई माता रे मंदिर में। … बरस बरस मारा इंदर राजा। . जैसे सुप्रसिद्व भजनो की प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया।
अतिथि तथा भामाशाओं का हुआ बहुमान
प्रातः मूर्ति स्थापना के बाद धर्मसभा व् अतिथियों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमे भाजपा
जिला उपाध्यक्ष हेमंत चौधरी गादाणा, चंदाराम भायल, अध्यक्ष सुखराम गेहलोत, भाजपा युवानेता सुनील चौधरी धाकड़ी, पुनाराम भायल, नरेंद्र चौधरी सरथुर, दुर्गाराम चौधरी आरडीसी, कैलाश चौधरी रिशानिया, प्रमोद चौधरी, रामलाल काग, देवाराम, कानाराम, भूराराम, दिनेश, चुन्नीलाल, सुरेश, रमेश कुमार, चंदाराम भायल, जगाराम चौधरी, सोहनलाल पवार, दीपाराम मुलेवा, नेनाराम परिहार, शोभाराम भायल, रामलाल काग, खीमराज परमार, पुनाराम देवड़ा आदि कई समाज प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर मंडल द्वारा बहुमान किया गया। सफल आयोजन को लेकर सभी समाज बंधुयों ने आयोजन मंडल को बधाई दी।