ओवरटेक का असर, सड़क हादसे में 4 की मौत 9 घायल
——————————————————————
बस और डम्पर में टक्कर से हुआ हादसा
राजस्थान /राजसमंद. उदयपुर से जयपुर की तरफ जा रही आर के ट्रेवल्स की सिल्पर कॉच बस आगे चल रहे डम्पर को ओवरटेक करने के प्रयास टकरा गई। हादसे में डम्पर सड़क किनारे पलट गया, वही बस में सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 9 यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पीपरड़ा के पास डम्पर को ओवरटेक करने के प्रयास में बस आगे चलते डम्पर से टकरा गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया, जिससे बस के आगे बैठे यात्री दब गए। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो पुरुष, एक महिला व एक बच्ची शामिल है।