सरेआम होरहा है न्यायालय के नियमों का उल्लंघन पर नही हो रही उचित कारवाई ।
राजस्थान/राजसमन्द – गोमती नदी बामन टूकडा से जवारिया आरवाडा तक करीब सो से अधिक ट्रेक्टर रात दिन अवैध तरीक़े से रेती दोहन कर रहै है। अवैध तरीके से रेती दोहन का कार्य दिन रात बेखौफ चल रहा है, खनन माफ़िया पर अंकुश लगाने में अब तक पुलिस नाकाम साबित हो रही है या दोनों की मिलीभगत से हो रहा है यह अवैध कारोबार।
करीब देढ साल से ग्रामीणो द्वारा पूलिस को समय समय पर सूचना दी जाती है पर पुलिस पहुंचने से पहले ही पुलिस आने की सूचना खनन माफिया तक पहुंच जाती है। दस मिनट मे ट्रेक्टर वहा गायब हो जाते है । जब कभी खनिज विभाग मे ग्रामीणो द्वारा सूचना दी जाती है उसके पांच मिनट मे विभाग से काल आ जाता है तुरन्त वहा से ट्रेक्टर गायब हो जाते है। ट्रेक्टर वाले ग्रामवाशियों को धमकी देते है की आप ग्रामवासी हमारा कूछ भी नही बिगाड़ सकते है। हमारा कूछ नही कर सकते है। हम यही से रेती भरेंगे लेकर भी जायेंगे ।
अवैध खनन से नदी में कम से कम दस से पन्द्रह फिट गहरे गड्डे है। दिन मे गाव वाले उनहै रोकते है तो वो रात को रेती भरने का काम जारी रहता है जिन ग्रामवासीयो का नदी के किनारे खेत है दस से पन्द्रह फिट के गड्डे है पशूओ व लोग नही जा सकते है। सूबह चार बजे से हर नाके पर रेती माफिया का आदमी रहता है जो ट्रेक्टर को नाका पार करने की अहम भूमिका निभाता है। गांव वालों का कहना है की माइनिंग वाले इस पर ध्यान नही देते कितनी बार शिकायत की लेकिन सिर्फ आश्वासन देते है। यह रेती खनन माफियाओ का काम जारी है न्यायालय के नियमों का उल्लंघन कर रहै लेकिन इनके खिलाफ कोई उचित कारवाई नही हो रही।