गणेश सिंह परमार के समर्थक में प्रवासी सक्रिय 

   राजसमंद/ जिले की सबसे चर्चित सीट कुंभलगढ़ में इन दिनों प्रवासियों का जमावड़ा भारी संख्या में देखा जा रहा है यहां से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र सिंह और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गणेश सिंह परमार के प्रवासी समर्थक बड़ी संख्या में विधानसभा में सक्रिय होकर दोनों पक्षों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं

 संख्या के हिसाब से देखा जाए तो इस बार गणेश सिंह परमार के समर्थन में अमदाबाद सूरत मुंबई हैदराबाद आदि जगहों से तकरीबन 20 हजार युवा कुंभलगढ़ में पहुंचे हैं


 मुंबई के बड़े प्रवासी नेता डीएल पालीवाल भी पूरी टीम के साथ पिछले कई दिनों से सक्रिय होकर जमीन स्तर पर काम करते हुए नजर आते हैं

 सोमवार को पालीवाल ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए प्रवासी मतदाताओं से संपर्क कर गणेश सिंह परमार को जिताने की रणनीति तैयार की पालीवाल के अनुसार इस बार क्षेत्र में माहौल गणेश सिंह परमार के पक्ष में दिख रहा है

जिसके चलते लोगों में उत्साह और उमंग की लहर है पालीवाल बताते हैं कि कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में     घमंडी  व्यक्ति की आवश्यकता नहीं है यहां तो सेवक के रूप में काम कर सके वही व्यक्ति विधायक के रुप में चुना जाना चाहिए और वर्तमान परिदृश्य में गणेश सिंह परमार उस मामले में खरे उतरते हैं
   पालीवाल चारभुजा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया और लोगों को पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की
   सुरेंद्र सिंह राठौड़ के समर्थन में भी कई लोग पहुंचे हैं जो आमेट आदि इलाकों में राठौड़ को जिताने के लिए प्रचार कर रहे हैं लेकिन वहां से जो फीडबैक आ है वह बहुत ही दुखद हैं बताया जा रहा है

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *