चुनाव में सहयोग देना का किया वादा
–———————————————————————————
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान से लेकर मुंबई तक राजनीतिक गलियारों में चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है, राजनैतिक पार्टिया वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसी को लेकर मारवाड़ जंक्शन विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार जे.के. राठोड पुणे, मुंबई में जोरदार चुनाव प्रचार कर रहे है,
चौधरी सीरवी समाज के बडेरों में जाकर 36 कौम प्रवासी समाजबंधुओं को चुनाव में सहयोग करने की अपील कर रहे है, हालांकि अभी तक कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन पार्टी द्वारा मिले आश्वासन को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे है, चौधरी को प्रवासियों का समर्थन भी मिल रहा है,
जे.के. राठोड हंसमुख स्वभाव के व्यक्तित्व के होने के साथ-साथ लोगों के प्रशासनिक सामाजिक कार्यों का निष्पादन करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले व्यक्तित्व के व्यक्ति माने जाते हैं जिसके चलते क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ और पकड़ मानी जाती है,
चौधरी सीरवी समाज के बडेरों में जाकर 36 कौम प्रवासी समाजबंधुओं को चुनाव में सहयोग करने की अपील कर रहे है, हालांकि अभी तक कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन पार्टी द्वारा मिले आश्वासन को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे है, चौधरी को प्रवासियों का समर्थन भी मिल रहा है,
जे.के. राठोड हंसमुख स्वभाव के व्यक्तित्व के होने के साथ-साथ लोगों के प्रशासनिक सामाजिक कार्यों का निष्पादन करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले व्यक्तित्व के व्यक्ति माने जाते हैं जिसके चलते क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ और पकड़ मानी जाती है,
48 वर्षीय जे.के. राठोड सीरवी समाज से आते है ओर पाली के किसनपुरा गांव के मूल निवासी हैं वर्तमान में मुंबई में व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, मुंबई में रहते हुए 36 कौम के साथ जुड़कर राजस्थानी मूल के लोगों के हितों में आवाज बुलंद कर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है जिसका फायदा उन्हें मारवाड़ जंक्शन सीट पर मिल सकता है, चौधरी का सीधा मुकाबला वर्तमान विधायक भाजपा के केसाराम चौधरी से है, अब यह देखना काफी दिलचप्स होगा की कौन बाजी मार पायेगा लेकिन मुकाबला काफी रोमांच भरा होगा यह तय है।
चौधरी का मुंबई, ठाणे व् नवी मुंबई के वडेर में हीराराम, दिनेश चौधरी, घीसुलाल चौधरी, चुनीलाल, चौधरी, गोमाराम चौधरी, पन्नालाल, ताराराम, तेजाराम, लालाराम चौधरी, छोगाराम, विनोद, दुर्गाराम, नागेश, हंसाराम, पकाराम, कमलेश, अशोक, मानाराम, भूराराम चौधरी सहित अन्य प्रवासियों ने फुल और साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।