पस्ताव पारित कर भूराराम को मैदान में उतारने की बनायीं योजना।
गुंदोज स्थित सीरवी समाज भवन में सीरवी समाज सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के 77 गांवों व पाली जिलेभर के पंच- पटेलो व मुख्य लोगो की बैठक का आयोजन रविवार को हुआ,जिसमे सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से दीवान माधोसिंह को उम्मीदवार बनाने का विरोध किया गया ,कार्यक्रम में बोलते हुए सीरवी समाज के धर्मगुरु बिठुडा पिरोसा रावत सिह ने कहा कि दीवान माधोसिंह कभी भी सीरवी समाज के हितैषी नही रहे है न ही हितेषी हो सकते है,उन्होंने कभी भी सीरवी समाज के लोगो को राजनैतीक क्षेत्र में आगे नही आने दिया तथा समाज की ठेकेदारी कर स्वयं का उल्लू सीधा किया है, वो राजपूत है,ऐसे व्यक्ति का समाज को विरोध करना चाहिये ओर आने वाले चुनावो में समाज को एकजुट हो कर अपनी ताकत दिखानी है,
जति भगबाबा ने कहा कि दीवान माधोसिंह सिर्फ नाम से सीरवी समाज के धर्मगुरु है,उन्होंने अपनी पटरी छोड़ दी है उनको सीरवी समाज के कोटे से टिकट नहीं दिया जाय तथा उसकी जगह पर सीरवी समाज के स्थानिय व क्षेत्र में सक्रिय भूराराम सीरवी को टिकट देने पर ही समाज काग्रेस का साथ देगी,अगर दूसरे किसी को टिकट दिया तो समाज उसका विरोध करेगी,
भंवर महाराज नारलाई ने कहा कि समाज को एक हो कर चुनाव में अपनी ताकत दिखानी होगी तथा किसी भी हालत में कांग्रेस पार्टी माधोसिंह दीवान को टिकट नही दे अगर दिया तो यह समाज के साथ अन्याय होगा,उन्होंने कहा कि सीरवी समाज पूरे जिले में कांग्रेस से सिर्फ एक टिकट सुमेरपुर से भूराराम सीरवी का मांग रहे अगर उन्हें टिकट नही दिया गया तो समाज काग्रेस का साथ छोड़ देगी,
मन्नाराम पूर्व सरपंच दौलपुरा ने कहा कि कोग्रेस अगर हमारे समाज को अपना टिकट देना चाहती है तो भूराराम सीरवी को दे वो युवा व स्थानिय है समाज उनके साथ है अगर दिवान को टिकट दिया तो सुमेरपुर क्षेत्र का सीरवी समाज बगावत करेगा तथा शक्ति प्रदर्शन करेगा तथा भूराराम के साथ रहेगा,
ढोला गांव के पूर्व सरपंच पूनाराम चौधरी ने कहा कि सीरवी समाज छत्तीसकोम को साथ लेकर चलने वाला समाज होने के कारण सुमेरपुर से सीरवी समाज को काग्रेस पार्टी से टिकिट का पहला हक सीरवी समाज का है,दीवान माधो सिंह सीरवी नही है वो राजपूत है उन्हें राजपूत कोटे से टिकिट दिया जाय, गुंदोज चौताला अध्यक्ष भंवर लाल सीरवी ने कहा कि दीवान माधोसिंह हमे मंजूर नही है वो हमेशा सीरवी समाज का हक मारत आया है,उसको पार्टी टिकिट डिगी तो पूरा समाज उसका विरोध करेगा हम भूराराम सीरवी या स्थानिय सीरवी समाज के साथ रहेंगे, इस मौके पर चाणोद परगना अध्यक्ष लालाराम,पूर्व सरपंच वालराई वागाराम,खोड़ सीरवी समाज के भूराराम फौजी,अमराराम सापुनि, प्रभुराम ढोला, लालाराम बड़गावडा पूर्व जिलापरिषद सदस्यीय, कोसेलाव अध्ययक्ष थानाराम, प्रभुराम पिचावा,विका राम बाबागांव, दलाराम धणा, सोनाराम पावा, मांगीलाल चागवा, विशनाराम बुसी, जसाराम कुरणा,मूलाराम उप सरपंच, नेकराम सोने माजी सहित सीरवी समाज के लोग मौजूद थे,