जैतारण । जैतारण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उमीदवार अविनाश गहलोत घर घर जाकर प्रचार कर रहे है इस दौरान पाली जिले की जैतारण तहसील में राठौड़ कृषि फार्म जनासनी सांगावास की पावन धरा पर स्थित श्री आईमाताजी मंदिर परिसर में पहुँचे वहां पहुँचने पर गहलोत का साफा वः माल्यापर्ण से स्वागत किया गया
इस दौरन भाजपा उमीदवार गहलोत ने कहा की सांगावास ग्राम में सीरवी समाज का एक ही परिवार होने पर भी आज अपनी मेहनत मजदूरी कर विशाल आईमाता मंदिर खड़ा किया और 2017 में आईमाताजी मंदिर (बडेर) का प्राण-प्रतिष्ठा की वो काबिले तारीफ़ है.
उन्होंने कहा की आप भाजपा को वोट देकर बड़ी मतों से विजय बनवावे। इस दौरान ग्राम जनासनी बढेर के कोटवाल हनुमानराम राठौड़, जमादारी भंवरलाल राठौड़ ,सीरवी परगना समिति के अध्य्क्ष मल्लाराम चोयल ,रतनलाल राठौड़ ,कानाराम राठौड़ सहित बड़ी संख्या में समाजन उपस्थित थे। यह जानकारी मनोहर सीरवी ने दी।