देसूरी।  बाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रहे पीसीसी सदस्य रतन जणवा ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की कोई चालबाजी काम नही आ पायी और सुप्रीम कोर्ट के दखल के चलते लोकतंत्र को पैदा हुआ खतरा टल गया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बिना बहुमत के बीजेपी अपनी सरकार बनाने पर आमादा थी। लेकिन बिना विश्वास मत हासिल किए ही सदन छोड़कर जाना पड़ा।

   जणवा सोमवार को बिसलपुर में देवासी समाज की आराध्य कुल देवी ब्राह्मणी माता के वार्षिक मेले में बोल रहे थे। 
      इस दौरान जणवा का देवासी समाज ने माला व साफा पहनाकर जोरदार बहुमान किया। देवासी समाज ने कुलदेवी को साक्षी रखकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का विश्वास दिलाया।
इस मेले में लखमाराम देवासी,राणाराम देवासी,जीतू मेघवाल,भावाराम देवासी, केसाराम भोपाजी सोनाणा, शिवलाल देवासी,बाबूलाल देवासी विरमपुरा रेबारियान सहित देवासी समाज के युवा साथी और पंच गण मौजूद थे।
     

इसी के साथ जणवा ने दिन बाली,पैरवा,मुंडारा,डुंगरली इत्यादि गांवों का दौरा किया और कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों, विभिन्न समाज के पंचों, व्यवसायियों व जनप्रीतिनिधियों से जनसम्पर्क किया।

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *