करीबन  25 हजार ईवीएम मशीनों का होगा इस्तेमाल 

   राजसमंद /  राजस्थान के 21 जिलों में हो रहे जिला परिषद (zila parishad) और पंचायत समिति (panchayat samiti) सदस्यों के चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज मतदान होगा ।  सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 

   बताया जा रहा है की प्रथम चरण के लिए करीबन  25 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 50 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे।

   चुनाव पर्यवेक्षक राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि इस बार चुनाव में चुनाव (election) कार्य तो जिम्मेदारी के साथ तो करवाना ही है, इसके साथ ही कोरोना महामारी corona) से सर्तकता व सावधानी भी रखनी है। इसके साथ ही आयोग द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करते हुए निर्वाचन कार्य सम्पन्न करवाने है। पर्यवेक्षक राजेन्द्र भट्ट आज रविवार को जिले के राजकीय पालिटेििक्नक महाविद्यालय में  जिला परिषद  (zila parishad) एवं पंचायत समितियों (panchayat samiti)  के सदस्यों के चनुाव के लिये भीम व देवगढ़ के प्रथम चरण में होने वाले प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकों को  अन्तिम प्रशिक्षण में सम्बोधित कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में निर्वाचन कार्य के साथ मास्क, सेनीटाईजर, व्यक्तिशः दूरी आदि का ध्यान रखते हुए कार्य करना है, इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया, बूथ, ईवीएम आदि के बारे में विस्तार से निर्देश व जानकारी दी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि सभी कार्मिक निर्वाचन कार्य के साथ कोरोना महामारी की गाईडलाईन की पालना करते हुए सजगता व सतर्कता के साथ कार्य करें व स्वयं का ध्यान रखें। 

    इसके साथ ही मतदान करने वाले नागरिकों को भी इसके लिये सजग रखें व स्वयं भी रहें। उन्होंने इस अवसर पर निर्वाचन व्यवस्थाओं का अवलोकन किया व कार्मिकों को दिये जाने वाले सेनीटाईजर आदि का अवलोकन किया व आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोमवार को होने वाले मतदान के लिये सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है व सभी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर लें एवं उत्साह से करें मतदान।

report: prakash prajapati

#mangalsmedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *