राजस्थान प्रवासी सांस्कृतिक सम्मेलन मुंबई 2025

मुंबई में राजस्थान प्रवासी सांस्कृतिक सम्मेलन – जनप्रतिनिधियों का सम्मान

मुंबई में मिनी राजस्थान के नाम से मशहूर मीरा भायंदर के मैक्सस डोम एंड बैंक्वेट हॉल में Rajasthani Pravasi सांस्कृतिक सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हजारों प्रवासी राजस्थानी भाई-बहनों ने भाग लिया। राजस्थानी संगीत, पारंपरिक गणवेश और सांस्कृतिक झलकियों ने सभी को अपने गाँव और मिट्टी की याद दिला दी।

Mumbai के भायंदर में राजस्थान प्रवासी सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों प्रवासी राजस्थानियों ने भाग लिया।

इस आयोजन में कई दिग्गज जनप्रतिनिधि और मंत्री मौजूद रहे

🏛 कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

  • राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हजारों प्रवासी राजस्थानी एकजुट हुए।
  • मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पारंपरिक गणवेश की झलक देखने को मिली।
  • राजस्थान की संस्कृति, कला और समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की गई।

कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (diya Kumari) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत (joraram kumawat) ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक और महंत प्रताप पुरी, विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी, महेंद्र काबरा, मेघराज धाकड़, भंवर कुलारिया, नरसी कुलरिया, खेत सिंह मेड़तिया, रतन सिंह तुरा, और भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रवासी बंधु मौजूद रहे।

👑 मुख्य अतिथियों की मौजूदगी

  • दीया कुमारी – उपमुख्यमंत्री, राजस्थान
  • गजेंद्र सिंह शेखावत – केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
  • मदन दिलावर – शिक्षा मंत्री, राजस्थान
  • जोराराम कुमावत – पशुपालन मंत्री, राजस्थान
  • ओटाराम देवासी – ग्रामीण विकास मंत्री
  • महंत प्रताप पुरी – विधायक
  • दीप्ति किरण महेश्वरी – विधायक
  • अन्य जनप्रतिनिधि – महेंद्र काबरा, मेघराज धाकड़, भंवर कुलारिया, नरसी कुलरिया, खेत सिंह मेड़तिया, रतन सिंह तुरा, भूपेंद्र सिंह राठौड़
🏆 सम्मानित विभूतियां

आयोजन में राजस्थान से मुंबई और देशभर में अपनी मेहनत, लगन और समाज सेवा के दम पर राजस्थान का नाम रोशन करने वाली विभूतियों का विशेष सम्मान किया गया। जिनमें संगीत जगत में खास पहचान बनाने वाले RDC MEDIAके डायरेक्टर दुर्गाराम चौधरी, मल्टी चैन शॉपिंग के क्षेत्र में नाम कमाने वाले ब्यूटीफुल ग्रुप (BEAUTIFUL GROUP) के डायरेक्टर नरेंद्र चौधरी, और पुणे में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम की श्रृंखला का न. वन ब्रांड सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स (Surya Electronics, pune) के डायरेक्टर रमेश भाई चौधरी का विशेष बहुमान किया गया।
राजस्थानी प्रवासी फॉउंडेशन द्वारा आयोजित इस आयोजन को ललित पंवार, ज्ञानसिंह पिलवा, पूनम कुलरिया, मगराज राठी, मोहन प्रजापति व् हरीश कुमावत ने सफल बनाया।

🎤 जनप्रतिनिधियों के विचार

मंच से बोलते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने जिस तरह से अपनी कर्मभूमि पर मेहनत, लगन और ईमानदारी से नाम कमाया है, वह पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी अपने विचार रखती हुयी

📹 वीडियो / गैलरी

देखिये पूरी रिपोर्ट – मंगल मीडिया न्यूज़ पर

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *