इंडियन फैशन डिजाइनर डॉ. रूमादेवी (Ruma Devi) ने किया योग
डॉ. रूमा देवी (Ruma Devi) जो सोशल वर्कर और इंडियन फैशन डिज़ाइनर के तौर पर नारी शक्ति सम्मान से नवाजी जा चुकी हैं, आज अपने साथ राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकारों को लेकर जुहू बीच पहुंचीं।
राजस्थानी कलाकारों ने वीणा की मधुर धुन पर अपनी प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहां मौजूद लोगों ने तालियों और झूमते कदमों से इस संस्कृति को दिल से सराहा
वीणा पर राजस्थानी कलाकारों दिखाया अपनी कला का जादू
जुहू बीच पर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के साथ डॉ. रूमा देवी (Dr Ruma Devi) ने म्यूजिक की धुन पर अरेबिक योग किया। ये नजारा देखकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया।
इसके साथ ही राजस्थानी पारंपरिक पोशाक में सजे कलाकारों ने जुहू बीच (juhu beach) के शानदार नजरों का आनंद लिया, तो वही सैलानी और मुंबईवासी, इन कलाकारों के साथ सेल्फी लेते नजर आये
राजस्थान की महक, वीणा की धुन पर झूमे मुंबईवासी
राजस्थानी कला और संस्कृति का यह अनूठा संगम, जुहू बीच पर एक यादगार पल बन गया। देखें बॉलीवुड की धरती पर राजस्थानी कलाकारों का जलवा
तो यह थी जुहू बीच से अनिल परमार की खास खबर, जहां राजस्थानी कला और संस्कृति ने समंदर किनारे भी अपनी छाप छोड़ी है अन्य खरों के बने रहिए हमारे साथ आपकी अपनी ख़बरें।
मुंबई के जुहू बीच पर राजस्थानी कलाकारों ने वीणा पर दिखाया अपना जलवा – देखे वीडियो न्यूज़