हजारो की संख्या में भक्तों  ने लिया महाप्रसादी का लाभ । 


ग्राम पंचायत बामन टुकड़ा के आरवाड़ा गांव में समस्त ग्रामवासियों की ओर से आयोजित श्री भोलेनाथ श्री समाधि वाले बाबा जी मंदिर में सात दिवसीय अखंड संगीतमय रामधुन महोत्सव का समापन्न बूधवार को प्रात: 8.15 बजे बडे ही धूमधाम व महाआरती साथ सपन्न हूई। इस दौरान सात दिवसीय अखंड रामधून महोत्सव मे सतं सानिध्य श्री चेतनदास जी महाराज वणाई (आश्रम) व राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी सहित राजसमन्द प्रधान रिना कूमावत व पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठोड़ ने हिस्सा लिया। 

   समाधी वाले बाबा भगवान श्री भोलेनाथ जी के दर्शन करके रामधून महोत्सव का आनन्द लिया वही ग्रामवासीयो द्वारा विधायक  महोदया का समाधी वाले भगवान भोलेनाथ की तसवीर देकर स्वागत किया गया। 

   खचाखच भरे शिव मंदिर प्रांगण  जयकारो के साथ भगवान के  गीतों बोलो नन्दलाला मेरे गोपाला गोविन्द  बोलो हरी गोपाला बोलो मे तो तेरा दिवाना नन्दलाला हाथीघोडा पालकी जय कन्हैया लाल झिणी झिणी उडे रे गूलाल साँवरिया थारा मेला मे रघूपती राघव राजा राम पती तो पावन सीताराम रामधून लागी रे गोपाल धून लागी रे चारभूजा मारी राखो लजा गढबोर बिराजे चारभूजा सहित रामधून मे विभिन्न मंडलियो द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।  


आसपास ग्रामीणों ने भी  बढ चढ कर  रामधून महोत्सव मे हिस्सा लिया। पश्चात  सूबह गांव मे विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे  डीजे पर जयकारो के साथ ही महिलाएं पुरुष बच्चे गाते गूलाल से भाव विभोर भक्ति मे सरोबर हूए। तत्पश्यात  महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें  हजारो की संख्या में लोगो महाप्रसादी का लाभ लिया। इस आयोजन को सफलतापूर्वक सफल बनाने मे समस्त आरवाडा ग्रामवासी सक्रिय रहै।

✍ प्रकाश प्रजापती

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *