सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल के नव-निहालो को देश- भक्ति का पाठ पढ़ाया गया।
सीरवी इंटरनेशनल स्कूल करी, बड़वानी की धन्यधरा पर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाली विभूतियों को नमन किया गया।
सीरवी समाज शिक्षण समिति के आदरणीय सचिव श्री रणछोड़जी पटेल ने ध्वजारोहण किया तथा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती,माँ भारती साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
बच्चों ने देशभक्ति गीतों की धुनों पर आधारित लोकसंस्कृति व लोकनृत्य प्रस्तुत किये गए । बच्चों के लिए देशभक्ति पर आधारित स्लोगन लेखन और वाचन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुऐ स्कूल प्राचार्य विनोद परमार ने अपने उदबोधन में कहा कि हम सभी भारतवासियों के लिए गणतंत्र दिवस बहुत मायने रखता है,जिसे हम खुशी और उत्साह से हर साल 26 जनवरी को मनाते है । इसी दिन भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ संविधान मिला और बाद में एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश बन गया ।
विद्यालय के इस स्वर्णिम अवसर पर पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष मनोहरलाल मुक़ाती, जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी, भगवान जमादारी तलवाड़ा, मांगीलाल काग सजवानी, रणछोड पटेल सालखेड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष कालूराम लछेटा ने अपने संदेश में सभी को बधाई देते हुए कहा कि,यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना तन, मन और धन सब कुछ न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता रूपी जो उपहार दिया है, हमें उसकी रक्षा करनी है।
एक शिक्षित, दूरदर्शी, ईमानदार एवं निर्भीक नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान करना है । सोने की चिड़िया’ कहे जाने वाले भारतवर्ष के लिए 26 जनवरी 1950 बेहद महत्वपूर्ण दिन है। यही वो दिन था, जब पहली बार भारत के संविधान को उसका अस्तित्व मिला था। खास बात यह है ,कि संविधान को अपने अस्तित्व में आने में पूरे 2 साल 11 महिने और 18 दिन का समय लगा ।
कार्यक्रम के इस दौरान भगवान चौधरी, लुणा काग, भगवान परिहार, अरुण परमार, श्रीमति अनिता चोयल, भगवान परमार ,इंजी.अशोक राठौर,नारी शक्ति,पालकगण, स्कूल स्टॉफ साथ ही साथ बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का ओज श्वी संचालन जितेन्द्र लछेटा ने किया ।