26 मार्च को होगा नयी कार्यकारिणी का चुनाव
मुम्बई:- राजस्थान के फिल्मीकलारों की संगठित संस्था राजस्थान फिल्म एसोसिएशन मुम्बई की जनरल मिटींग 26/12/2019 को अधेरी के सकुंतला स्टुडिओ मे कार्यकारी अध्यक्ष सुधाकार शर्मा एवं सचिव अरविंद वाघेला की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
मीटिंग में वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो गया है। अब नयी कार्यकारिणी के चुनाव विधिवत सम्पन्न कराने के लिये प्रस्ताव लाया गया। जिसको लेकर सर्वसम्मति से 26 /3/2020 को चुनाव कर नई कार्यकारिणी बनाने का निर्णय लिया गया।
विधिवत् चुनाव सम्पन्न कराने हेतु एक समिति का गठन आगामी मिटींग में किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही एसोसिएशन का विस्तार एवं कार्यक्षेत्र को बढाने, नये सदस्यों को जोडने पर भी चर्चा की गई ।
मिटींग में उपाध्यक्ष रेखा राव,दीनदयाल मुरारका, संगठन मंत्री सुभाष चपलोत,कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिरसलेवाला, सहसंगठन मंत्री विक्की हाडा, मनीष जैन आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। मिटींग संचालनप्रवक्ता सन्नी मण्डोवरा ने किया।
रिपोर्ट: सन्नी मण्डोवरा