सरगरा समाज का सामुहिक विवाह समारोह नाङोल के पास जवाली में सम्पन्न
सरगरा समाज विकास समिति एव पांच चौताला राजाबली मन्दिर द्वारा प्रथम सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन नाडोल के पास जवाली में संपन्न हुआ। जिसमे सरगरा समाज के 11 जोङो का रीती रिवाज के साथ सामुहिक विवाह करवाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष *मांगीलाल सोलकी, उपाध्यक्ष सोहनलाल गौरी, सचिव श्रवण मारू , सुखदेव हिरावत,सुरेश भवन्सा, रामलाल परमार,हंसाराम अध्यापक, बशीलाल,तेजाराम,मदन ने राजाबली की आरती व् दीप प्रज्वलित करके किया ।
इस आयोजन में ज्वालेश्वर महादेव मन्दिर जवाली मे हजारो की तादाद मे प्रवासी एव स्थानीय समाज बधूओ ने भाग लिया।
देश -प्रदेश से पहुचे समाज बंधुयों व् सरगरा समाज के महन्त दाता दिवान श्री श्री अर्जुन दास महाराज ने नवविवाहित वर वधु को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।
सन्तो के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ इस समारोह में सरगरा समाज पाच चौताला विकास समिति राजाबली मन्दिर जवाली की टीम ने कार्यक्र्म को सफल बनाने में काफी परिश्रम किया ।
क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुङाला फालना के अध्यक्ष दिनेश सरगरा एव महिला मङल ने आशीर्वाद स्वरूप कन्या दान किया ।।