विशाल वरगोडा, गैर नृत्य एव भजन संध्या का होगा आयोजन
बाली पंचायत समिति के गांव सरथुर में नीलकंठ पर्वत पर स्थित श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रथम भव्य मेला महोत्सव एव एक शाम दुदेश्वर महादेव के नाम भजन संध्या का आयोजन मंगलवार 8 मई को होगा।
नाथाराम भुराजी व् मोतीदेवी चौधरी की पुण्य स्मृति में 36 कौम ग्रामवासी सरथुर की और से आयोजित इस मेला महोत्सव का शुभारभ भव्य वरगोडा व् कलश यात्रा के साथ होगा , जिसमे पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा में देश के विभिन्न भागों से आमंत्रित गैर मंडलों द्वारा आकर्षण गैर नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
संतों को होगा सानिध्य
———————————-
शोभा यात्रा के पश्यात विश्वगुरु महामण्डलेश्वर स्वामी महेश्वरानंदपुरी महाराज के सानिध्य में मंदिर पर नयी ध्वजा फहराने के बाद विशेष शिव पूजा अर्चना की जाएगी । दिन भर मंदिर परिसर में आयोजित मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, गोलगपे, कई तरह की दुकानों के साथ बच्चों के मनोरजन हेतु कई स्टाल लगाए जायेंगे। वही शाम को एक शाम दुदेश्वर महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक जोग भारती, महेंद्र सिंह राठोड, सोनू सिसोदिया, गीता गोस्वामी व् कॉमेडी किंग ट्विंकल वैष्णव द्वारा एक से बढ़ एक प्रस्तुतिया देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करेंगे, वही मंच का संचालन कवी दिनेश्वर माली करेंगे । भजन संध्या के दौरान अतिथियों का सम्मान किया जायेगा
———————————–
गांव वालो में उत्साह का माहौल
———————————–
आयोजक नरेंद्र चौधरी ने बताया की सरथुर गांव में पहली बार मेला भरने से गांव वालों में काफी उत्साह है, महोत्सव में जाडन आश्रम के महामण्डलेश्वर विश्वगुरु स्वामी महेश्वरानंदपुरी महाराज, केंद्रीय राज्य मंत्री पी. पी. चौधरी, प्रदेश ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत सहित कई जनप्रतिनिधि एव सीरवी समाज के विभिन्न वडेरों के अध्यक्ष, मंत्री एव पदाधिगण उपस्थित रहेंगे। मेले के दौरान दौपहर व् शाम को भोजन प्रसाद की व्यवस्था रखी गई है।
————————————————-
—————————————————
कार्यक्र्म के सयोंजक दुर्गाराम चौधरी, कैलाश चौधरी, हरीश कुमावत ने बताया की महोत्सव को सफल बनाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मेले को भव्य बनाने के लिए पुरे परीसर में लगभग एक हजार हिंदुत्व की पहचान भगवा ध्वजा लगाकर पूरे क्षेत्र को शिव नगरी का रुप दिया जाएगा ताकि भक्तिमय माहौल बना रहे, वही पुरे समारोह को यूट्यूब पर लाइव प्रचारण की व्यवस्था की जारही है ताकि देश विदेश में बैठे लोग भी इस समारोह को लाइव देख सके,
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमोद चौधरी, विक्रम चौधरी एव 36 कौम सरथुर ग्रामवासी तैयारिओं में लगे हुए है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमोद चौधरी, विक्रम चौधरी एव 36 कौम सरथुर ग्रामवासी तैयारिओं में लगे हुए है।