दुदेश्वर महादेव के जयकारों से गुंजा सरथुर
===============================================

   पाली जिले के गांव सरथुर में नीलकंठ पर्वत पर स्थित श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित सरथुर मेला महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।


श्री नाथाराम भुराजी चौधरी (लचेटा) परिवार व् ३६ कौम सरथुर ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में हजारों की तदाद में शिवभक्तों का जनसैलाब देखने को मिला । 

आपको बतादे की 
प्रतिवर्ष जेष्ठ वद अष्टमी को आयोजित होने वाले इस मेला महोत्सव को ऐतिहासिक व् यादगार बनाने के लिए इस बार हाईटेक तरीके के साथ तैयारियों को अंजाम दिया गया था  । 

आयोजक नरेंद्र चौधरी के अनुसार  मेले महोत्सव की सुरुवात सुबह ध्वजारोहण के साथ हुई । जिसमे खान पान के स्टाल, झूले के साथ तरह तरह की दुकाने लगाई गई जिस पर आने वाले शिव भक्तोँ ने जमकर खरद्दारी की । 

तो वही शाम को भव्य  शोभा यात्रा निकली गयी जिसमे मे हजारो की संख्या में शिव भक्तोँ का हुजुम उमड़ पड़ा।
  हाथी, घोड़े, बग्गी बैंड बाजे सहित शानदार राजस्थानी गैर नृत्य आकर्षक का केंद्र रही । 

  शोभायात्रा गॉव के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुँची । 
–—————————————-
देर रात तक चली भजन संध्या 
—————————-^^^^^^——
आपको बतादे की रात 8 बजे  एक शाम दुदेश्वर महादेव के नाम विशाल भक्ति संध्या का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान के मशहूर भजन गायक महेंद्र सिंह राठौड़ व मधुर गायिका सरिता खारवाल ने एक से बढ़ कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।  देर रात तक चली इस भजन संध्या में मनोज एंड रिया पार्टी द्वारा देवी-देवताओं की अदभुत झांकियां से शिव भक्तों को मग्न मुत्र कर दिया ।

     वही इस सम्पूर्ण आयोजन के  हर लम्हे को देश व् दुनिया तक पहुंचने के लिए मंगल मिडिया युटुब चैनल द्वारा लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई ।

आयोजन को हीरालाल चौधरी, पन्नालाल चौधरी, नरेंद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, कैलाश चौधरी, दुर्गाराम चौधरी, गोपाल सिंह हरीश कुमावत, पृथ्वी सिंह, मोतीलाल, दिनेश्वर माली, ताराचंद, देवाराम, रमेश, शंकरलाल, चेनाराम, मोहनलाल, नगाराम, डायाराम, मानाराम, हरीश चौधरी, देवीलाल मेघवाल, पन्नालाल, ओगडऱाम सहित ३६ कौम के सरथुर ग्रामवासीयो ने मिलकर शानदार और सफल बनाया।

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *