एकादशी व्रत उजवणा महोत्सव में लगा प्रवासियों का मेला
भगवा रंग में रंगा आई माता मंदिर -1
![]() |
MUMBAI – सीरवी समाज महिला मंडल बोरीवली दहिसर द्वारा आयोजित एकादशी व्रत उजवणा महोत्सव, आई माता मंदिर प्रांगण भाईंदर में आयोजन हुआ > जिसमे बड़ी संख्या में प्रवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। राजस्थान पुणे सूरत एवं मुंबई के आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में प्रवासियों के जमावड़े से मेले जैसा माहौल बन गया > एकादशी व्रत पूर्णाहुति के उपलक्ष में आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत सुबह बगलामुखी मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ हुयी , ढोल नगाड़े- गाजे बाजे के साथ सुरु हुयी सोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलस के साथ भाग लिया > आई माता जय हो, गंगा माता की जय हो जैसे जय जयकारों के उद्घोष से भक्तिमय माहौल बना गया > उसके पश्चात दोपहर को सामूहिक महाप्रसादी व् हवन का कार्यक्रम हुआ > जिसमें विधि विधान के साथ व्रत करती महिला एवं जोड़ों के साथ होम हवन में बैठे । दिन भर चले होम हवन व् भक्तिमय माहौल के पश्चात ”शाम को एक शाम मां आईजी के नाम” भजन संध्या का आयोजन हुआ > जिसमे भजन गायक सोनू महाराज एंड पार्टी ने आवणो पड़ेला थाने आवणो पड़ेला।। आज की सभा में आपने आवणो पड़ेला।।।। जैसे मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं झूमने के लिए मधमस्त कर दिया >
देर रात तक चली इस भजन संध्या में बड़ी संख्या में बाहर से पधारे हुए मेहमान एवं प्रवासियों ने हिस्सा लिया > खचाखच भरे पंडाल में आयोजन समिति की ओर से मेहमानों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया जिसमें हेराराम चौधरी अध्यक्ष दहिसर बोरीवली, रामलाल चोयल अध्यक्ष भायंदर, कमलाबेन चौधरी अध्यक्षा भायंदर , सोहन चौधरी, हेराराम चौधरी एव कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले पेमाराम चौधरी, खीमाराम चौधरी, रूपाराम चौधरी, मीडिया कैलाश चौधरी, महिला मंडल से कंकू बाई, मंजू देवी, ममता देवी, शांति देवी का विशेष सम्मान किया गया > कार्यक्रम को सफल बनाने में मेघाराम ,
भोलाराम, दलाराम, कानाराम, हेमाराम, मेघाराम, उदाराम, डूंगाराम, शेषराम, दुदाराम का सहयोग रहा >
