लिंगराजपुरम आईमाताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भक्तियमय माहौल में संपन्न।
सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिंगराजपुरम के तत्वावधान में हुआ आयोजन।
केसरियामय हुआ लिंगराजपुरम
बेंगलुरु/ सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिंगराजपुरम के तत्वावधान में नवनिर्मित आईमाताजी मंदिर पाट व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भक्तियमय माहौल में संपन्न। केसरियामय माहौल में समापन हुए इस समारोह में आई भक्तों का मेला लगा रहा। विशाल शोभा यात्रा, राजस्थानी वेश भूषा में गैर नृत्य व् हेलीकॉपटर से पुष्प वर्षा आकर्षण का केंद्र रहा। आयोजन के सातवें दिन अलसुबह ब्रह्ममुहूर्त में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा, पाट गादी, अखण्ड ज्योत, ध्वजा, कलश व झण्डा स्थापना विधि विधान के साथ संपन्न हुए। पूर्णाहुति व महाआरती के पश्चात् प्रथम जनदर्शन में हजारों की संख्या में कतारबद्ध होकर माताजी का दर्शन लाभ लिया । शहर के विभिन्न उपनगरों की सीरवी समाज की इकाइयों, महिला मंडल की सदस्याओं व नवयुवक मंडल के सदस्यों ने सामंजस्य पूर्वक तन्मयता से आयोजन में सहयोगी-सेवा भावना का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
समाज की एकता और अखण्ता से ही मिला केंद्र से सेवा करना का मौका : पीपी चौधरी
सम्मान समारोह सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री व् अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कहा कि धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा और ’’बडेर सिस्टम यूनिटी’’ (एकता) ही हमारे समाज की पहचान है । हमारे समाज की एकता से ही मुझे केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न समाजों में सीरवी समाज भी एक पिल्लर के रुप में ख़डा है, हमारा इस देश के विकास में अहम् योगदान बरकरार रहना चाहिए।’’ शिक्षा और खेल के क्षेत्र में युवा पी़ढी व होनहार प्रतिभाओं के सामाजिक स्तर पर प्रोत्साहन को जरुरी बताते हुए चौधरी ने कहा कि प्रतियोगी युग में शिक्षा को सर्वोपरि रखना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि देश में पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है जिसने वर्क कल्चर को डेवलप किया है, काम करने के पैशन के साथ मोदी सरकार ने राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लीडरशिप का डंका बजाया है। उनसे हमारी भावी पी़ढी को भी सीख मिलेगी।
माता -पिता की सेवा ही है अपने भाग्य की चाबी – धर्मगृरु माधवसिंहजी दीवान
आईपंथ के धर्मगृरु दीवान साहब माधवसिंहजी ने कहा की श्री आईमाताजी की अखण्ड ज्योत व बडेर की परंपरा को हमें इसी प्रकार एकजुटता पूर्वक कायम रखना है. आईमाताजी के बताये हुआ सरल ११ नियमों का पालन करते रहना है, क्योंकि हमारी उन्नति हमारे धर्म के साथ ही है। नई पी़ढी निश्चित रुप से आगे ब़ढे, लेकिन धर्मसंस्कारों को कतई न छो़डें, इसके लिए अभिभावकों व हमारे बुजुर्गों का मार्गदर्शन जरुरी है। अपने माता-पिता को सदैव प्रसन्न रखने की सीख देते हुए दीवान साहब ने कहा कि दुनिया फैल हो सकती है मगर माता-पिता का आशीर्वाद यदि आप पर है तो आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। आपके माता-पिता जहां भी हैं प्रतिदिन उन्हें प्रणाम करते हुए प्रेमपूर्वक कुशलक्षेम पूछें, उनकी आत्मा यदि खुश रहेगी तो आपकी उन्नति सार्थक साबित होगी। राष्ट्रीय स्तर पर दिन-प्रतिदिन प्रगति पथ पर सीरवी समाज के आगे ब़ढने पर प्रसन्नता जाहिर की।
कार्यक्रम में सांख्यिकी व योजना क्रियान्वयन केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौ़डा, सांसद पीसी मोहन,राजस्थान के विधायक केसाराम चौधरी, प्रदेश के मंत्री केजे जॉर्ज व रोशन बेग ने भी सीरवी समाज की एकता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीबीएमपी के नेता प्रतिपक्ष पद्मनाभ रेड्डी, आरपी चौधरी, स्थानीय पार्षद लावण्या रेड्डी, भाजपा युवानेता सुनील सीरवी सहित अनेक अतिथि के रुप में आमंत्रित समाज के अनेक सभा, संस्थाओं तथा उद्योगपतियों, राजनेताओं-जनप्रतिनिधियों आदि का ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर, साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सत्कार किया। ऐतिहासिक व् सफल आयोजन होने पर अध्यक्ष पी. लक्ष्मण पंवार व मंत्री अमरचन्द सानपुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रेषक :- मनोहर सीरवी राठौड़ –