वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित होकर पहली बार मुंबई आने पर चौहान का हुआ बहुमान
———————————————————————————
मुंबई / वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से सम्मानित होकर पहली मुंबई आगमन पर गुजरात के जाने माने फनकार हेमंत चौहान का राजस्थानी फिल्मकारों ने राजस्थानी साफा और शाल ओढ़ाकर कर बहुमान किया । बोरीवली अम्बाजी धाम में आयोजित सम्मान समारोह में कई संगीतकार व् गायक मौजूद रहे।
हेमंत चौहान को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का सम्मान गुजरती भाषा में 8000 से ज्यादा गानों में अपनी सुरली आवाज देने पर मिला। सम्मान समारोह में राजस्थानी गायिका रेखा राव, गायक सतीश देहरा, गीतकार सुधाकर शर्मा, दुर्गाराम चौधरी आरडीसी मीडिया, नरेंद्र चौधरी ब्यूटीफुल, कैलाश चौधरी मीडिया प्रभारी, आकाश, प्रकाश प्रजापति पत्रकार के साथ राजस्थानी फिल्म जगत कई फिल्मकारों के साथ गुजरात के कई संगीतकार उपस्थित रहे।