Maha Aakrosh Rally of Sirvi Samaj in Pali Rajasthan

हजारों की संख्या में लोगो ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

पाली राजस्थान (pali rajasthan) जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के ढोलाप (dholap) गांव में 45 दिन पहले सीरवी समाज (sirvi samaj) के एक परिवार पर लाठी और सरियों से हुए जानलेवा हमले के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सीरवी समाज के हजारों लोगों ने आज पाली कलेक्ट्रेट (pali) का घेराव किया। नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और “गुंडाराज खत्म करो”, “देसूरी थाना बर्खास्त करो” जैसे नारे लगाए।

पाली राजस्थान  में सीरवी समाज की महा आक्रोश रैली

घटना स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए थे, और कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था। प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाएं कलेक्टर के चैंबर की ओर बढ़ने लगीं, जिन्हें रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने मिर्च वाला स्प्रे कर दिया। इस दौरान दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें तुरंत बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीरवी समाज (sirvi samaj pali) के लोगों ने अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा एक परिवार पर हमला कर फरार हो जाना और 45 दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस का कार्रवाई न करना, समाज के आक्रोश का कारण है।

धरना प्रदर्शन और प्रशासनिक आश्वासन

पाली राजस्थान  में सीरवी समाज की महा आक्रोश रैली

करीब ढाई घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान, समाज के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद पीपी चौधरी, विधायक केसाराम चौधरी, सुरेश चौधरी, भूराराम सीरवी और भंवर चौधरी समेत अन्य सदस्यों ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि देसूरी एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों के अवैध कब्जे की जांच की जाएगी। वहीं एसपी ने देसूरी थाने के 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आश्वासन दिया और आरोपियों की तलाश के लिए जोधपुर से स्पेशल टीम बुलाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके बाद समाज के लोगों ने धरना समाप्त किया।

वीडियो न्यूज़ के लिए इस लिंक पर जाए

🔸-ढालोप घटना के विरोध में सीरवी समाज की महा आक्रोश रैली
🔸- हजारों की संख्या में लोगो ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
🔸- प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट में हुई धक्का-मुक्की
🔸-अपराधियों की सम्पत्ति पर चलेगा बुल्डोजर – पाली कलेक्टर
जरूर देखें पूरी खबर सिर्फ मंगल मीडिया न्यूज़ चैनल पर

sirvi samaj, hindi news, latest news, rajasthan news, गांव ढालोप, sirvi samaj pali news, sirvi pali akrosh raily, pali collector, पाली सिरवी समाज महाआक्रोश रैली न्यूज़, आक्रोश रैली न्यूज़ पाली, पाली सीरवी समाज न्यूज़, पाली न्यूज़, पाली कलेक्टर ऑफिस न्यूज़, पाली राजस्थान, sirvi samaj raily, mangal media news, pali latest news,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *