क्या है ? #couplechallenge हैसटैग,  सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है वारयल

 #couplechallenge india


   आप अगर सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) के बारे में जानकारी रखते है और फेसबुक – इंस्ट्राग्राम (FACEBOOK)  जैसे अन्य सोशल प्लेटफॉर्म  (SOCIAL MEDIA PLATFORMS )  का उपयोग करते हो तो,  आपने इन दिनों में देखा होगा की  लोग अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक तस्वीरें धड़ले से सोशल मीडिया  पर #CoupleChallenge हैसटैग (hashtag) के साथ शेयर कर रहे है। 

  आपको यह जानकर हैरानी होगी की #CoupleChallenge हैसटैग सिर्फ भारत में ही मिलियन तक पहुंच गया है –  फेसबुक पर ऐसी तस्वीरों की बाढ़ सी आई हुई है।  

   अब आप सोच रहे होंगे की यह है किया ? – क्यों  लोग अपने  पार्टनर के साथ की तस्वीरें धड़ले से सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है।  


क्या है यह पूरा मामला – चलिए विस्तार से  जानते है इसके बारे में 


    दरसल सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA)  पर हर समय कोई न कोई  हैसटैग  (hashtag) वायरल होते रहते है – जैसे आपने अभी थोड़े दिन पहले ही  देखा होगा की बिनोल (#binol) नाम से एक  हैसटैग वायरल हुआ था – जो लोगो को आजतक समझ में ही नहीं आया की आखिर यह बिनोल (#binol)  है क्या – लेकिन  सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ ,  ऐसे बहुत सारे  हैसटैग सोशल मीडिया पर वायरल  (viral)  होते है जो बिना किसी खास महत्त्व के ही वायरल हो जाते है – इनके वायरल होने के पीछे कई कारण  होते है लेकिन  जब लोगो इसे ज्यादा  इस्तेमाल करते है और कुछ नया हैसटैग होने से भी यह वारयल जल्दी होते है ,


अब जानते इन दिनों सोशल मीडिया  पर चलने वाले नए ट्रेंड

 #CoupleChallenge  हैसटैग के बारे में। 

     #CoupleChallenge भी एक नए तरह का चैलेंज है, जिसमें कपल्स अपनी तस्वीरें डाल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से यह खूब ट्रेंड हो रहा है। इसे ट्रेंड होने में ज्यादा समय नहीं लगा और लोग अपने पार्टनर संग रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करने लगे।  पार्टनर से मिलने की कहानियां साझा कर रहे है । इसी तरह का  कपल चैलेंज है जिसे कपल्स एंजॉय कर रहे हैं। 


क्या अपने पार्टनर के तस्वीर शोशल मीडिया पर साझा करना सही है?

    हम आपकों  बता देते है की  शोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट – फोटो – लोकेशन शेयर करते समय आप एक बात का ख्याल जरुर रखे की आप जो भी पोस्ट कर रहे हो वो पोस्ट फोटो  लोकेसन पूरी दुनिया के सामने जाता है।  जिसको  कई तरह के लोग देखते –  जैसे अच्छे या बुरे ,  अब यह आप पर निर्भर करता है की   आप अपने फॅमिली या पार्टनर के साथ की तस्वीर बिना जान पहचान ले लोगो के साथ शेयर करना  चाहते हो या नहीं यह विचार आप को ही करना है – 

   अगर आप को लगे की आपके द्वारा पोस्ट की गई फोटो से आपको कोई दुविधा नहीं है तो आप पोस्ट करे –  लेकिन आपको लगता है नहीं यह आपके परिवार के लिए आपके पार्टनर के लिए आगे जाकर कोई खतरा हो सकता है या आपके पोस्ट का दुरुपयोग ना हो तो आप फोटो अपलोड (upload) ना करे – यह आपके विवके पर निर्भर करता है – हम आपको सिर्फ राय दे सकते है –  धन्यवाद 




By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *