बहू ही बिटिया है, बहु के जन्म दिन पर समाज को देंगे नया संदेश 


  नागपूर @ जन्म दिन अक्सर बेटी बेटों का मनाया जाता है मगर अपनी बहु को बेटी मानकर भव्य जन्म दिन मनाकर राजसमंद जिले के वणाई गाँव  प्रजापती परिवार अपने आप में एक नई मिशाल पेश कर रहा है।

 राजसमंद जिले मुख्यालय कूछ दूरी पर वणाई गाँव के रहने वाले (हाल) नागपुर में वरिष्ठ समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामलाल प्रजापती द्वारा उनकी बहू सौ.वर्षा रोशन प्रजापती का जन्म दिन नागपुर के गिटीखदान चौक पर निर्मल गंगा लोन में  5 अप्रैल शूक्रवार को शाम 7 बजे मनाया  जाएगा। 

 रामलाल प्रजापती का मानना है कि समाज मे अक्सर बेटे बेटियों का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मगर बहु भी एक बेटी ही है जो घर परिवार और अपने माता पिता को छोड़कर आती है और ससुराल को अपना घर मानकर संभालती है बहु को भी हम बेटी के जैसा ही मानकर उसे मान सम्मान देवे ताकि बहु को ससुराल भी पियर जैसा ही लगे।
 इस आयोजन के ज़रिए जन्म दिन मनाकर हम एक संदेश देना चाहते है कि बहु भी हमारे घर आंगन में बेटियों जैसी ही हैं उनके मान सम्मान से ही घर मे खुशहाली आती है घर ही मंदिर है।
 इस भव्य आयोजन हेतु  मोतीलाल प्रजापती, देऊबाई प्रजापती, रामलाल प्रजापती, शांतिबाई प्रजापती, मांगीलाल प्रजापती एवं प्रजापती सहित परिवार द्वारा रिश्तेदार, मित्र, समाजबंधु एवं शुभचिंतको को विशेषरूप से जन्म दिन के आयोजन में आमंत्रित किया गया है।
    समाज में इस उल्लेखनीय कार्य की सब जगह मुक्त कंठ से प्रसंशा हो रही है बहु के जन्म दिन के अवसर पर सभी समाजबंधु एवं रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया है।
✍ प्रकाश प्रजापती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *