आईमाता मंदिर काणेचा बडेर परिसर जैतारण में  होगा आयोजन ।

जैतारण।  सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण के तत्वाधान में सीरवी समाज काणेचा  द्वारा धर्मगुरु माननीय दीवान श्री माधवसिंह जी के सानिध्य में 06 जनवरी, 2019 रविवार को  प्रातः 9.15 बजे से प्रतिभा समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन का श्री आईमाता मंदिर काणेचा बडेर परिसर में आयोजन किया जा रहा है।
   20 वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी एवं समारोह के अध्यक्ष राज्यमानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान पुखराज सीरवी, जिला परिषद सदस्य मल्लाराम सीरवी  की अध्यक्षता में होगा। अतः इस मौके पर आप सहपरिवार सहित पधार कर प्रतिभाओं का  मनोबल बढ़ाएं।
  विनती, अशोक सीरवी सेफटा, रमेश सीरवी सोलंकी, अशोक सीरवी पवार, होमाराम सीरवी लचेटा, हरजी राम सीरवी सैणचा समस्त सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण। 
————————————
– महेन्द्र सीरवी सैणचा-हैदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *