महाअधिवेशन की पूर्व संध्या पर 26 तारीख रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें चेन्नई से एवं पूरे भारतवर्ष से समिति से जुड़े सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे। फिर 27 तारीख सुबह श्री आई माता जी की आरती और वंदना के साथ मीटिंग का शुभारंभ हुआ। सर्व प्रथम समिति द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख एवं समिति के उद्देश्य से अवगत करवाने हेतु छापी गई पुस्तक का विमोचन समिति संरक्षक माननीय रामलाल जी सैंणचा के कर कमलो द्वारा सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता सीरवी समाज के जाने-माने समाजसेवी माननीय रामलालजी सैंणचा ( कुछ दिनों पूर्व महाराष्ट्र में सीरवी समाज रत्न उपाधि से नवाजे गये) गांधीधाम कच्छ गुजरात ने की। मंच पर पूरे तमिलनाडु एवं चेन्नई से लगभग काफी सीरवी समाज संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव एवं सेवा समिति के संस्थापक, अध्यक्ष, एवं सीरवी समाज पेरून्गुडी के कोषाध्यक्ष माननीय रामलाल जी चोयल उपस्थित रहे।
श्री आईजी क्षत्रिय सेवा विकास समिति समाज में निम्न स्तर का जीवन यापन करने वाले परिवारों को सहायता प्रदान करती है सीरवी समाज के अंदर शिक्षा का दीप प्रज्वलित करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही है समिति सदैव समाज के अंदर जरूरतमंद के लिए अपना सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार रहती है समिति पूरे भारतवर्ष में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है और पूरे भारतवर्ष में समिति से सीरवी समाज के जागरूक बुद्धिजीवी समाजसेवी जुड़े हुए हैं समिति का उद्देश्य है समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सरकार में समाज की भागीदारी बड़े सीरवी समाज का कोई भी परिवार आर्थिक कमजोरी के चलते दुखी ना हो पीड़ित परिवारों के लिए समिति सदैव सबसे पहले सहयोग के लिए आगे आती है। समिति का नारा है समाज का साथ समाज का विकास
मीटिंग की शुरुआत उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से श्री आई माता जी की आरती एवं दीप प्रज्वलित करके की गई फिर आए हुए सभी अतिथियों का समिति की ओर से साफा एवं साल द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद मंच से सर्वप्रथम समिति संरक्षक माननीय रामलाल जी का उद्बोधन हुआ आपने सब का शुक्रिया अदा किया और समिति समाज में क्या सेवाएं दे रही है उसके ऊपर सब का ध्यान आकर्षित करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों से समिति को मजबूत करने का आह्वान किया गया और साथ ही समिति को सही मार्गदर्शन मिले उसके लिए आपने सदैव समिति के साथ जुड़कर समाज सेवा को सर्वोपरि मानने का संकल्प लिया
सम्माननीय संत तेज स्वरुप मैं भी मंच को संबोधित करते हुए समिति के द्वारा समाज में किए जा रहे परमार्थ के कार्य की दिल की गहराईयों से सराहना की। एवं इस मिशन को समाज में आज की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत बताया। संत तेज स्वरुप (अध्यक्ष तमिलनाडु गिरवी एवं ज्वैलर्स संगठन) ने भी मंच साझा किया एवं स्वयं समिति के इस पुण्य के कार्य को सुनकर आप भी समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का ठोस आश्वासन दिया
समिति संस्थापक आदरणीय भीमाराम सोलंकी (वकील) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आज समाज में समिति की उपयोगिता का महत्व समझाया। समिति द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों से समाज के जागरूक बंधुओं को जुड़ने का आह्वान किया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुजारामजी गेहलोत मुम्बई ने भी समिति द्वारा समाज में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान का जिक्र करते हुऐ सभी समाजसेवी बंधुओं को शिक्षा के क्षेत्र में समिति के उद्देश्य को समर्थन देने की गुजारिश की। समिति द्वारा समाज के होनहार खिलाड़ियों को भी सहायता प्रदान की गई और आज वह खिलाड़ी राष्ट्रिय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं ,उस तरफ भी समाज को अपना अपना दायित्व समझना चाहिए, ओर समिति के साथ जुड़कर ऐसी प्रतिभाओं के लिए सहयोग प्रदान करना चाहिए।
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम के संस्थापक सुरेश सीरवी सिंदड़ा ने भी मंच से संबोधित किया और समिति के सुनहरे भविष्य की मंगल कामना के साथ साथ समिति द्वारा समाज में किए जा रहे कार्य की सराहना की और समिति को सीरवी समाज संपूर्ण भाग डॉट कॉम का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। समाज के जाने-माने बुद्धिजीवी समाजसेवी माननीय प्रेमसिंह जी हांम्बड़ निलांगरै ने मंच से संबोधित करते हुए समिति को सीरवी समाज के अंदर जरूरतमंदों की सर्वोच्च संस्था बताया एवं समिति द्वारा किए जा रहे कार्य को बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए समिति के भविष्य के लिए मंगल कामना की
समिति के राष्ट्रीय महासचिव सीरवी नाथूराम काग चेन्नई द्वारा समिति के द्वारा पिछले 2 साल से समाज हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया, समिति को धरातल पर कैसे मजबूत किया जाए उस पर अपने विचार व्यक्त किए, समिति समाज हित में किस तरह से अपनी पारदर्शिता से कार्य कर रही है उसका उल्लेख किया गया ,समिति को धरातल पर आगे की क्या रणनीति बनाई जानी चाहिए उसका खाका एवं भावी योजनाओं का ब्योरा उपस्थित सदस्यों के समझ रखा, समिति ने 2019 के लिए सीरवी समाज से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के दो बच्चों को गोद ले कर पढाने का निर्णय लिया है।
साथ ही साथ सीरवी समाज के पाली जिला के सभी क्षेत्रों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 40 बच्चों को पढाई का सारा जिम्मा उठाने का निर्णय पारित किया गया। आगामी कुछ महीनों में समिति के माध्यम से प्रतिभावान होनहार गुणवत्ता वान विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का समिति ने प्रस्ताव पारित किया। समिति मंच की ओर से बाल संस्कार शिविर रखने का निर्णय लिया गया। बच्चों में सामाजिक धार्मिक संस्कार बढ़ाने के लिए धर्म के प्रति आकर्षित करने के लिए समय समय पर सीरवी समाज की अलग-अलग संस्थाओं में समिति की ओर से संस्कार शिविरों का आयोजन किया जाएगा
समिति अपने स्तर पर सीरवी समाज के उन विद्यार्थियों को जो उच्च शिक्षा अध्ययनरत हैं,को ज्ञानकोष के द्वारा सहीमार्गदर्शन उपलब्ध करवाने के लिए भी सहायता प्रदान करेगी समिति के भारत वर्ष से पधारे सभी सदस्यों की उपस्थिति में तमिलनाडु प्रांतीय कमेटी का गठन किया गया
तमिलनाडु प्रांतीय कार्यकारिणी
अध्यक्ष – श्रीमान् राकेशजी सोलंकी (आयनावरम्)
उपाध्यक्ष – श्रीमान् प्रतापरामजी हाम्बड (निलांगरै)
सचिव – श्रीमान मोहनलालजी परिहार (मनली)
सह-सचिव – श्रीमान् धर्मेंद्र जी सोलंकी (पी टी सी) पेरून्गुडी
कोषाध्यक्ष = श्रीमान् चेन्नारामजी हांम्बड़ (साहुकारपेट)
कार्यकारिणी सलाहाकार = धर्मारामजी पंवार (कीलकट्टले)
अभी भी तमिलनाडु प्रांत समिति में संचार मंत्री के साथ साथ तीन सलाहकारों के पद खाली रखे गए हैं जो उचित समय पर अनुभवी एवं समिति के लिए समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता को यह दायित्व सौंपा जाएगा। समिति के इस महाअधिवेशन में समिति से जुड़े सभी सदस्य उपस्थित रहे। चेन्नई से सीरवी समाज के सभी जाने माने समाजसेवी उपस्थित रहे। बहुत सी उपनगरीय सीरवी समाज की बढेरो के माननीय अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ समाज के जागरूक एवं बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी महानुभावो ने समिति के इस मिशन को सफल बनाने में यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।मंच संचालन समिति के राष्ट्रीय महासचिव सीरवी नाथूराम काग चेन्नई एवं समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधि माधव सानपुरा ने किया। समिति के राष्ट्रीय सलाहकार माननीय गणेशरामजी बर्फा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अरूण सिंह देवड़ा, राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष कन्हेयालाल चोयल का सहयोग भी सराहनीय रहा। सबसे काबिले तारीफ सहयोग रहा श्री सीरवी समाज बडेर पेरून्गुडी के नवयुवक मंडल का। जिन्होंने 2 दिन तक लगातार समिति के लिए पूरे समर्पित भाव से अपनी सेवाएं प्रदान की।
समिति संरक्षक माननीय रामलाल जी सैंणचा द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आज के इस महाअधिवेशन पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा का संमापन किया। फिर प्रसादी वितरण किया गया, सभी पधारे हुए मेहमानों ने प्रसादी ग्रहण की ओर समिति एवं नवयुवक मंडल पेरून्गुडी की सराहना की।
सीरवी नाथूराम काग चेन्नई समिति राष्ट्रीय महासचिव