मैसुरु के कई विद्यालयों में विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस
मैसुरु। शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। शहर के कुवेम्पुनगर स्थित ग्रीन विंग्स स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों ने केक काटकर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन मनाया तथा शिक्षकों से आशीर्वाद लिया।
प्रिंसीपल टुम्पा डी गुप्ता ने बताया की बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ स्कूल परिसर में “वाल ईपैंट” बनाई। विद्यार्थियों ने विद्यालय भवन एवं अपने वर्ग कक्ष को आकर्षक ढंग से सजाया तथा शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। कई विद्यालयों में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मनोहर सीरवी ने बताया की शिक्षक दिवस को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देख गया तथा दुकानों में अपने गुरुओं को गिफ्ट खरीदकर देने के लिए भीड़ लगी रही।
विशेषकर छात्राओं में इसको लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस दिवस को यादगार बनाने के लिए विद्यालय परिसर में रंगोली बनाई गई तथा शिक्षकों को गिफ्ट देकर गुरुओं का सम्मान दिया गया।