साध्वीश्री संयमलता, साध्वीश्री मार्दवश्री, साध्वीश्री मनीषाप्रभा, साध्वीश्री रोनकप्रभा का आज डोम्बिवली में पदार्पण हुआ

डोम्बिवली में हुआ साध्वीश्री संयमलता का पदार्पण


डोम्बिवली । तेरापंथ (Terapanth Samaj) धर्मसंघ के साध्वीश्री संयमलता (Sayamlata), साध्वीश्री मार्दवश्री, साध्वीश्री मनीषाप्रभा, साध्वीश्री रोनकप्रभा का आज डोम्बिवली (Dombivali) में पदार्पण हुआ । तेरापंथ समाज (Terapanth Jain Samaj) के अग्रणी में साध्वीश्री प्रातः रैली के रूप में 90 फिट रोड से शुरुआत की । जो कि भगवान महावीर चौक से होते हुए महावीर हाइट्स में पदार्पण हुआ । 

   साध्वीश्री संयमलता (Sayamlata) ने मंगल उदबोधन में कहा कि भक्ति जहाँ होती है वही भगवान रहते है । जहाँ भगवान वही भक्ति होती है । उसके बिना कुछ नही है । डोम्बिवली का नाम बहुत सुना हुआ है और अब चौमासा में हमें देखने का मौका मिलगा ।

Terapanth Jain Samaj, Dombivali


    साध्वीश्री मार्दवश्री ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Electronics Media) युग, भौतिक युग में आज भी अध्यात्म के संस्कार अभी तक किसी कोने में सुरक्षित है । यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है । साध्वीश्री मनीषाप्रभा ने कहा कि साल भर में धर्मध्यान के लिए चार महीने बहुत होते है । जिसने इन चार महीनों का उपयोग नही किया तो उनके लिए पूरा साल व्यर्थ हो जाता है । चौमासा के बेला में संकल्प सजाना है गीतिका के माध्यम से साध्वीश्री रोनकप्रभा ने विचार रखे । 

    कार्यक्रम की शुरूआत साध्वीश्री के नमस्कार महामंत्र से हुई । कोरोना काल मे विपरीत परिस्थिति में भी रास्ते की सेवा करने वालो श्रावको का विशेष उल्लेख कर ओम अर्हम किया । कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष गणपत हिंगड, तेयुप अध्यक्ष सुरेश बैद, महिला मंडल संयोजिका किरण कोठारी, भगवती पटवारी, मनोज सिंघवी, लीला पटवारी, गौतम सालेचा ने विचार रखे । इस प्रसंग पर सभा मंत्री पारस बडाला, तेयुप मंत्री विकास कोठारी, महिला सहसंयोजिका करिश्मा कोठारी के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पदार्पण सफल हुआ । संचालन विनोद सिंघवी ने किया ।

#jainsamajmumbai

#terapanthjainsamaj

#dombivalijainsamaj

#mangalmedia

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *