Google प्लेस्टोर और एप स्टोर से भी हटा TikTok, कोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई
आपको बतादे की मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद गूगल ने आखिरकार भारत में युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय एप यानी की टिकटॉक को ब्लॉक कर दिया है. अब आप गूगल प्लेस्टोर से इस एप को डाउनलोड नहीं कर सकते. तो वहीं एपल के एप स्टोर से भी इस एप को हमेशा के लिए हटा दिया गया है.
आपको बतादे की भारत में कई युवा रोजाना इस एप पर अपना वीडियो अपलोड करते थे जो काफी वायरल भी होता था, टिकटॉक एप पर लगातार विवाद खड़ा हो रहा था.
आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय के टिकटॉक एप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. मद्रास उच्च न्यायालय ने अश्लील सामग्री तक पहुंच होने की चिंताओं के चलते केंद्र सरकार को इस एप पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था.
इस एप की लोकप्रियता अंदाजा आप आसानी से लगा सकते है की इस एप को भारत में करीबन 240 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया था.
गौरतलब है कि टिक टॉक की पेरेंट कंपनी बाइट डांस है और इसके तहत कई ऐप्स आते हैं. ये चीन की कंपनी है और न्यूज रीडिंग ऐप की वजह से इसकी शुरुआती कमाई हुई. लेकिन टिक टॉक के बाद से ये ज्यादा पॉपुलर हुई है इन्वेस्टर्स ने इसमें निवेश करना शुरू किया और इसकी वैल्यू 75 बिलियन डॉलर की हो घई.