टविंकल वैष्णव ने लगाया मारवाड़ी कॉमेडी शो में अर्धशतक
———————————————————————-
Mumbai / पीआरजी म्यूजिक निर्मित सज्जनसिंह गेहलोत द्वारा निर्देशित ट्वींकल वैष्णव मारवाड़ी कॉमेडी शो का आज 50 वा गोल्डन जुबली एपिसोड प्रचारण आरडीसी मीडिया पर कल होगा।
आज की भागदौड़ एव प्रतिस्पर्धा से भरी जीवन शैली को हसी मजाक व् कॉमेडी शो के जरिये से हँसा- हँसा कर लोगों के जीवन को तनाव मुफत करने के उदेश्य से 1 शाल पहले सुरु किया गया ट्वींकल वैष्णव मारवाड़ी कॉमेडी शो को लोगों ने बहुत पसंद किया। हर उम्र के लोगों ने इसे देखा और प्रशंषा की
आज की भागदौड़ एव प्रतिस्पर्धा से भरी जीवन शैली को हसी मजाक व् कॉमेडी शो के जरिये से हँसा- हँसा कर लोगों के जीवन को तनाव मुफत करने के उदेश्य से 1 शाल पहले सुरु किया गया ट्वींकल वैष्णव मारवाड़ी कॉमेडी शो को लोगों ने बहुत पसंद किया। हर उम्र के लोगों ने इसे देखा और प्रशंषा की
राजस्थान की कॉमेडी क़्वीन के नाम से मशहूर टविंकल वैष्णव के इस शो का अबतक 49 एपिसोड रिलीज हो चुके है। करीबन 3 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इसे देश विदेश से देखा। शाम 8 बजे इस शो का 50 वां स्पेशल एपिसोड आरडीसी मीडिया यूटुब चैंनले पर प्रचारित होगा।
राजस्थानी में गोल्डन जुबली शो पूरा करने पर राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने पूरी टीम को बधाई दी।