(फोटो सोर्स- @WWEIndia ट्विटर)

  ” WWE  रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया-34, 2018 की आगाज हो चूका  है। इसका आयोजन न्यू ऑरलियंस में हो रहा है। इस इवेंट को देखने के लिए करीब 60 से ज्यादा देशों रेसलिंग फैन्स न्यू ऑरलियंस में इकट्ठा हुए हैं। दुनिये के बेहतरीन रेसलिंग इस आयोजन में अपना जलवा दिखते  है। 
     शानदार एलईडी लाइट से भव्य सजावट के साथ आयोजन होने वाले इस आयोजन को लेकर दर्शकों का जूनून देखते है ही बनता है, इसके अलावा 70 हजार से ज्यादा दर्शक इस लीग को सुपरडोम में लाइव देख रहे हैं। रेसलमेनिया-34 का पहला मुकाबला आंद्रे द जाइंट बैटल खेला गया, इस मुकाबले में मैट हार्डी ने जीत हासिल की। 
      इस बैटल रॉयल में मैट हार्डी, केन, गोल्डडस्ट, टाई डिलिंगर और बैरन कॉर्बिन ने भाग लिया था। वहीं नाओमी ने वुमन्स बैटल रॉयल में जीत दर्ज की। वहीं रेसलमेनिया-34 में जॉन सीना को अंडरटेकर से हार का सामना करना पड़ा।


यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

– ब्राउन स्ट्रॉवमैन और निकोलस, सैमस और केसरो को हराकर न्यू टैग टीम चैम्पियन्स बने।

– रोमन रीगन को हरा कर ब्रॉक लेसनर डब्लूडब्लूई यूनिवर्सल चैम्पियन बने।
– ब्राउन स्ट्रॉवमैन और निकोलस, सैमस और केसरो को हराकर न्यू टैग टीम चैम्पियन्स बने।

– डब्लूडब्लूई चैम्पियनशिप में शिंसुके नाकामुरा को एजे स्टायल्स ने हराया।

– डब्लूडब्लूई रॉ वूमन्स चैम्पियनशिप में निया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस को हराया।

– अंडरटेकर से हारे जॉन सीना।

– डब्लूडब्लूई स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियनशिप में ब्लूजियन ब्रदर्स ने द उसोस और द न्यू डे को हराया।

–  मिक्स्ड टैग टीम मैच में कुर्त एंगल और रोंडा राउसे ने ट्रिपल एच और स्टीफन मैकमोहन को हराया।

– डब्लूडब्लूई यूनाइटेड स्टेट चैम्पियनशिप के लिए हुए फतल फोर-वे मैच में जिंदर महल ने रैंडी ओर्टन को हराया।

– डब्लूडब्लूई स्मैकडाउन वूमन्स चैम्पियनशिप के सिंगल्स मैच में शार्लेट फ्लेयर ने अशुका को हराया।

– डब्लूडब्लूई इंटरकॉन्टिनेंनटल चैम्पियनशिप के ट्रिपल थ्रेट मैच में सेठ रोलिंस ने तेज मिज और फिन बालोर को हराया।

– नाओमी ने रेसलमेनिया वूमन्स बैटल रॉयल ट्रॉफी जीती।

– सेड्रिक एलेक्जेंडर ने मुस्तफा अली को हराया।

– आंद्रे द जाइंट बैटल में मैट हार्डी ने जीत हासिल की।

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *