दिसंबर माह में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव इस बार बड़े रोचक होंगे और सबसे बड़ा रोचक मुकाबला होगा मारवाड़ जंक्शन सीट पर हालांकि अभी तक किसी भी पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं,
लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी किसी एक ऐसे युवा चेहरे को टिकट देगी जो अपने पूरे दमखम के साथ इस सीट को बचाकर भाजपा की झोली में डालने की कुब्बत रखता हो ।
सूत्रों का मानना है कि मारवाड़ जंक्शन सीट से वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी का टिकट पाने वाले तकरीबन 6 से 7 लोग प्रयासरत हैं इस जद्दोजहद के बीच एक नाम है जो युवाओं की ओर से निकल कर सामने आ रहा है वह है युवा नेता सुनील चौधरी का चोधरी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के युवाओं की पहली पसंद है
चौधरी भारतीय जनता पार्टी के मजबूत नेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं जिसका फायदा इस चुनाव में उनको मिल सकता है ,
हालांकि जानकारों का मानना है कि जब तक मैदान वर्तमान विधायक केसाराम चौधरी जैसे नेता हैं तबतक नए उम्मीदवारों पर भारतीय जनता पार्टी दाव लगाने पर गंभीरता से सोचेगी।
लेकिन जिस प्रकार राज्य में भाजपा के प्रति उल्टी आंधी का तूफान देखा जा रहा है उसको भापतें हुए भाजपा युवा चेहरे पर दाव लगा सकते हैंl
45 वर्षीय सुनील चौधरी क्षेत्र के धाकड़ी गांव के मूल निवासी हैं और वर्तमान में हैदराबाद में ज्वेलर्स व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, दक्षिण भारत में रहते हुए उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी के साथ जुड़कर राजस्थानी मूल के लोगों के हितों में आवाज बुलंद कर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है जिसका फायदा उन्हें मारवाड़ जंक्शन सीट पर मिल सकता है
चौधरी के टिकट को लेकर लोगों का मानना है कि सुनील चौधरी हंसमुख स्वभाव के व्यक्तित्व के होने के साथ-साथ लोगों के प्रशासनिक सामाजिक कार्यों का निष्पादन करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले व्यक्तित्व के व्यक्ति माने जाते हैं जिसके चलते क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ और पकड़ हैं
पिछले 5 वर्षों से निरंतर क्षेत्र में सक्रिय चौधरी हर हाल में अपना टिकट फाइनल करवाने के लिए इन दिनों जयपुर और दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में देखे जा रहे हैं