एक शाम दुदेश्वर महादेव के नाम भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु।
नीलकंठ पर्वत पर स्थित दुदेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्ष कांठ के उपलक्ष्य मे आयोजित सरथूर मेला महोत्सव व एक शाम दुदेश्वर महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन बडे धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
नाथाराम भुराजी व मोतीदेवी चौधरी की पुण्य समुर्ती में 36 कौम सरथूर ग्रामवासी द्वारा आयोजित इस महोत्सव में सुबह सही हज़ारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण व प्रवासियों का जमावडा सुरु होगया । मेले में के तरह के स्टॉल व बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले, गोलगप्पे व चाट की दुकानो पर खरीददारी का दौर शुरू हुआ ।.
आकषर्ण का केंद्र रही भव्य शोभायात्रा
सुबह जाडन आश्रम के विश्वगुरु महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद पुरीजी महाराज के सानिध्य में गाँजे बाजै, ढ़ोल नगाड़े, डी जे की ताल पर नाच गानों सहित राजस्थानियों वेशभूषा के साथ देश विदेश से आये ग़ैर मण्डलों द्वारा शानदार गैर नृत्य से ग्रामीणों का मन मोहलिया । जगह जगह पर ग्रामवासियों द्वारा फ़ूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया । मंदिर पहुँचने के पश्यात विधि वत रूप के साथ मंदिर पर नई ध्वजा चढाई गईं।
भजन संध्या मे झूमें श्रद्धालु
नरेंद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, विक्रम चौधरी द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या में राजस्थान के भजन गायक जोगभारती, महेन्द्र सिंग राठोड़ व सोनू सिसोदिया द्वारा गणपति वंदना के साथ कार्यकर्म की सुरू वात की खचाखच भरे पांडाल में दुदेश्वर महादेव के जय कारों से भक्तिमय माहौल बन गया। विशाल एल ई डी स्क्रिन व दुधिया रोशनी में आयोजित इस समारोह में हजारों की संख्या की श्रद्धालुओं की मौजूदगी में देर रात तक भक्ती कि सरिता बहती रही ।
अतिथियों का हुआ बहुमान
कार्यकम में केंद्रीय मंत्री पी पी चौधरी की धर्मपत्नी मीणा पाणी चौधरी, डी आर चौधरी, सुनिल चौधरी, विजय मरुधर, जे के राठौड़, रतन जणवा, तरुण चौधरी, भवर चौधरी, कमला चौधरी, रामलाल चौधरी, मेघराज चौधरी, सुरेश बर्फा, सहित कई जनप्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया ।.
धर्म की रक्षा के लिए संस्कार को अपनाना जरूरी
धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए विश्व गुरु महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद पुरि महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए संस्कारों को अपना आज बहूत जरूरी हैं । संस्कार रहेगा तभी धर्म की रक्षा सम्भव है ।
इन्होने संभाली कार्यक्रम की कमान
समारोह की रूपरेखा, प्रचार व सम्पूर्ण व्यवस्था दुर्गाराम चौधरी आर डी सी, कैलाश चौधरी मिडिया प्रभारी, हरिश कुमावत युवानेता ने सम्भाली ।