माही बीज के दिन अखंड ज्योत का चितावल और बकवाडी में होगा आगमन
सीरवी समाज चितावल और बकवाडी के समाज बधुओं व युवा साथी पैदल यात्रा नारलाई से अखंड ज्योत आने के लिए आज ग्राम चितावल और बकवाडी से रवाना हुवे ।
सभी नारलाई जाने वाले समाज बंधुओं ने आई माता जी का आशीर्वाद लिया और ग्राम के वरिष्ट व पंचो ने नारलाई जाने वाली पूरी टीम को मार्गदर्शन दिया और रवाना किया ।

ग्राम बकवाडी से नारलाई जाने वाले समाज जन बद्रीलाल भायल ,राजु गेहलोत ,जगदीश परिहार ,दयाराम परिहार ,नरेन्द्र गेहलोत ,धर्मेद्र चौहान ,विनोद सोलंकी, रणछोड़ गेहलोत, अशोक जमादारी ,रिक्की परिहार ,दिनेश चौहान ,धर्मेद्र भायल ,रमेश राठौड़ ,रणछोड़ बा जमादारी छोटी खरगोन, सौरभ सिंदिया ,मोहन चौहान और 24 युवा साथी गए ।दोनो गांव के समाज जन साथ मे ही पैदल यात्रा करेगे ।
नारलाई से पैदल यात्रा 31 जनवरी 2019 प्रातः 8 बजे निकलेंगे और ग्राम चितावल और बकवाडी दोनो गांव में माही बीज के दिन 6 फरवरी को आ जायेंगे और माही बीज के दिन बहुत ही धूमधाम से ग्राम में अखंड ज्योत का आगमन होगा।