आहोर में विधायक राजपुरोहित ने  प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत।

   आहोर। राजकीय सामुदायिक अस्पताल में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित (chhagan singh rajpurohit) ने 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपने हाथों से पोलियो (polio drops) की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर प्लस पोलियो कार्यक्रम की आहोर में शुरुआत की। आपको बतादे की  देशभर में चलने वाला यह पल्स पोलियो कार्यक्रम (polio drops 2021) तीन दिन यानी  2 फरवरी तक चलेगा। 

    इस कार्यक्रम को लेकर विधायक राजपुरोहित ने कहा कि दो बूंद पोलियो दवाई की खुराक जरूर पिलाए तथा कोई भी 5 वर्ष से कम उम्र का बच्चा पोलियो अभियान के तहत इस पोलियों दवाई की दो बूंद से वंचित नहीं रहे। 

   इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत, राजकीय अस्पताल के चिकित्सगण, नर्सिंग स्टाफ आदि कई लोग उपस्थित रहे।

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *