मदर डे 2021 | Mothers Day 2021 Kab Hai
माँ ये एक नाम सुनते ही मन में प्रेम का भाव प्रकट हो जाता है, माँ के लिए कोई एक दिन निर्धारति करना, सही बात नहीं है, क्योकि माँ तो जन्म देने वाली वो देवी है, जिसके आगे भगवान् भी नतमस्तक हो जाते है, माँ के आगे तो देवो को भी झुकना पड़ता है.
माँ के बिना जीवन अधुरा है, माँ को हमेशा सम्मान देना चाहिए और जो नहीं देता उसका तो जीवन ही व्यर्थ है, लेकिन पश्चिमी सभ्यता के अनुसार मात्र दिवस सिर्फ एक दिन का फेस्टिवल बन गया है, जो की हमारे सनातन धर्म में ऐसा नहीं है.
अगर हम अंग्रेजी मदर डे के हिसाब से माने तो हर साल मई महीने में मदर डे मनाया जाता है.
9 मई 2021 को मनाया जाएगा इस बार मदर डे.
माँ के सम्मान में दो लाइन जरूर कहूँगा की
माँ से बढ़कर और न कोई, माँ की महिमा देवो ने गाई
प्रेम करुणा का रस है माँ, चरणों में जिनके जन्नत समाई
इसलिए हमेशा माँ का आदर करना और माँ की आँखों में कभी आंसू न आए इस बात का ख़याल रखना
वर्ना कुछ भी करलो अगर माँ रोएगी तो तुम्हारी धन दौलत भी किसी काम की नहीं है
इस मात्र दिवस पे अपनी माँ के चरण छू कर उनका आशीर्वाद जरुर ले, और माँ से प्यार के दो बोल जरुर बोले.