डोंबिवली तेरापंथी सभा द्वारा भव्य गुरु दर्शन यात्रा संपन्न
मुंबई से सूरत डोंबिवली तेरापंथी सभा (terapanth) ने गुरु दर्शन यात्रा का भव्य आयोजन किया, जिसमें 120 श्रावक और श्राविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर गुरु दर्शन (guru darshan yatra) का लाभ प्राप्त किया।
मुंबई से सूरत पहुंचे भाविक भक्तों ने डोंबिवली में चातुर्मास कर रहे तपोमूर्ति उग्रविहारी मुनिश्री कमलकुमार की चतुर्मासिक गतिविधियों को गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी (acharya mahashraman) साध्वी प्रमुखा विश्रुतविभाजी (sadhvi pramukha) और साध्वी वर्या जी के समक्ष विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया।
आचार्यश्री ने सभी से मुनिश्री की इन प्रेरणादायक गतिविधियों को गहराई से समझने और उनका अनुसरण करने की प्रेरणा दी, साथ ही यह भी संकल्प दिलाया कि यह प्रेरणा चातुर्मास तक ही सीमित न रहे, बल्कि भविष्य में भी इसी प्रकार प्रेरणादायक कार्य होते रहें।
आपको बतादे की करीबन 120 श्रावक और श्राविकाओं का यह ग्रुप दो दिवसीय गुरुदर्शन के लिए डोम्बिवली मुंबई से सूरत के लिए रवाना हुआ था, जिसमें भक्तों ने गुरुदर्शन के इस अद्भुत अवसर का लाभ लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए। जरूर देखें वीडियो न्यूज़