मुंबई / राजस्थानी फिल्म एसोसिएसन मुंबई की सर्व साधारण मीटिंग अँधेरी के आदर्श नगर में सम्पन्न हुयी – इस दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज में कई प्रसिद्ध फिल्मों का निर्माण करने वाले मशहूर फिल्म निर्माता गौतम बोकाडिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
मीडिया प्रभारी कैलाश चौधरी के अनुसार आदर्श नगर अंधेरी में आयोजित एसोसिएशन की बैठक का संचालन प्रवक्ता शनी मडावरा ने किया बैठक की अध्यक्षता सचिव अरविंद कुमार वाघेला गायिका रेखा राव ने की बैठक के दौरान संस्था के उत्थान के लिए विशेष निर्णय लिए गए साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान सरकार के साथ चर्चा के लिए जयपुर भेजने का निर्णय लिया गया।
संस्था द्वारा आयोजित बैठक के दौरान ही बोकाडिया के निधन की खबर पहुंची जिस पर तमाम लोगों ने सामूहिक रूप से उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की कल्याण की प्रार्थना कीl
बोकाडिया के साथ जुड़े निर्देशक सुनीत कुमावत व श्रवण जैन के अनुसार राजस्थान के मेड़ता सिटी के मूल निवासी थे गौतम बोकाडिया पिछले कई दिनों से बेंगलुरु के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे वही उन्होंने अंतिम सासं ली
विदित है की गौतम बोकाड़िया बीएमबी प्रोडक्शन हाउस के मालिक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के सी बोकाडिया के सगे भाई थे,
गौतम बोकाडिया ने आओ प्यार करें और पाप का अंत सहित अनेक फिल्मों का निर्माण किया था, वे केसी बोकाडिया के साथ सह निर्माता के तौर पर कई मशहूर फिल्मों से जुड़े हुए थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही फिल्म इण्डस्ट्री व् उनके समर्थकों में शोक की लहर छा गई। संस्था की इस मीटिंग में
कार्यकारी अध्यक्ष सुधाकर शर्मा, सचिव अरविंद कुमार वाघेला, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिरसिलिवाला, प्रवक्ता सन्नी मंडावरा, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी कैलाश चौधरी के अलावा सुश्री रेखाराव, जुगल के नायक, प्रभु चौहान
सुनित कुमावत, श्रवण जैन, उषा जैन, दिनदयाल मूरारका, मनीष पालिवाल
दिनेश्वर माली, रामानुज भट्टर, विनीत तलेसरा, जास्मिन वाघेला, कमलेश पुरोहित, बलवीर राठौड़, देव मेनरिया, नवीन शिवराम, रवी जैन, सौरिन भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्तिथि रहे।