राजस्थानी रंगमंच, फिल्म व् टीवी सीरियल में निर्देशन के साथ अभिनय कर हासिल की सफलता
राजस्थान और राजस्थानी भाषा का परचम सर्वत्र लहराने वाले नाटककार राजेश प्रभाकर मंडलोई एक जाना-माना नाम है। अनेक राष्ट्रीय सम्मानों सम्मानित जैसे इंडियन आयकन अवॉर्ड , भारत गौरव अवॉर्ड, ग्लोबल बिजनेस एवं इंटरटेंमेंट का बेस्ट राजस्थानी एक्टर अवॉर्ड, राजीव गांधी एक्सीलेंस अवॉर्ड, इंडिया एक्सिलेंस अवॉर्ड, त्रिसुगंधि साहित्य कला एवं संस्कृति संस्थान का “त्रिसुगंधी कला-रत्न” अवॉर्ड, प्राईड ऑफ नेशन अवॉर्ड, राजस्थानी फिल्म फेस्टीवल का विशेष अवॉर्ड तथा बहुत सी संस्थाओं द्वारा सम्मान प्राप्त राजेश प्रभाकर मंडलोई अपने पिता और राजस्थानी रंगमंच के महान नाटककार स्व. प्रभाकर मंडलोई के शिष्य भी हैं जिन्होंने रंगमंच के अलावा सुपरहिट फिल्म ”नणद भोजाई” निर्देशित की है।
अनेकों सामाजिक और धार्मिक नाटकों के रचनाकार, अभिनेता राजेश प्रभाकर मंडलोई द्वारा निर्देशित नाटक ”नानी बाई रो मायरो” लोकप्रियता के कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। इसके अलावा कथा शीश के दानी की, कथा गोवर्धन गिरीराज की, महायोगेश्वरी श्री राधा, रूक्मिणी विवाह, दादीजी की महिमा, श्री राधाकृष्ण महारास लीला आदि अनेक नाटक सैंकड़ों बार मंचित हो चुके हैं।
सामाजिक नाटकों में सिल्वर जुबली हिट ”सासू आच्छ्यो जायो ऐ” जिसमे स्टार प्लस सीरियल दिया और बाती फेम (भाभो ) नीलू वाघेला ने भी अभिनय किया। तथा फिल्म व सीरियल के प्रसिद्ध कलाकारों से सुसज्ज हिंदी नाटक “सब गोलमाल है” की भारी सफलता सर्व विदित है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी कर चुके है अभिनय
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में भी मंडलोई ने सराहनीय अभिनय किया हैं।
14 अप्रैल को दिल्ली में होगा ”नानी बाई रो मायरो” का मंचन
श्री श्याम बजरंग मित्र मंडल, नजफगढ़ दिल्ली के अंकुश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार दि. 14 अप्रैल 2018, को श्री श्याम बजरंग मित्र मंडल, नजफगढ़ के तत्वाधान में राजेश प्रभाकर मंडलोई द्वारा निर्देशित/अभिनित नाटक ”नानी बाई रो मायरो” का भव्य मंचन रामलीला ग्राऊंड, नजफगढ़ में आयोजित होगा।
Thank u sir