मैसूरु। केआरएस रोड पर स्थित सीरवी समाज बडेर प्रांगण में आईजी सेवा संघ एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। इस महोत्सव में समाज की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें कथाकार शीतल संतश्री राजारामजी महाराज (पुष्कर) ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुनाते हुए जीवन जीने की कला बताई। उन्होंने कथा के विभिन्न दृष्टातों के माध्यम से अच्छे आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कथा के आखिरी दिन ब़डी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।
इस महोत्सव में कथा के अलावा शाम को महिलाओं व युवतियों के लिए डांडिया व गरबा रास का आयोजन किया गया था जिसमें समाज की युवतियों ने ब़ढ-च़ढ कर भाग लिया। पुरुषों ने दुर्गा माता की पूजा कर अतिथियों का सम्मान किया। बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। रात्रि में माताजी के भजन कार्यक्रम में भजन गायक हीरपुरी व महेंद्रनाथ ने एक से ब़ढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। ट्रस्ट के संस्थापक सुराराम सोलंकी ने संतों का सम्मान कर उन्हें विदाई दी। शुक्रवार सुबह मंदिर परिसर में अखंड व्रतधारियों का सम्मान के साथ पारणा खुलवाया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी, महासचिव सुभाष काग, सह सचिव गुदड़राम चोयल, कोषाध्यक्ष ओगड़राम गेहलोत, आईजी सेवा संघ के अध्यक्ष त्रिलोकराम परिहार, संघ के सचिव रूपाराम राठौ़ड, आईजी गैर मंडल के अध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी, महिला मंडल की अध्यक्ष शीला सोलंकी, कोषाध्यक्ष शोभा सोलंकी, सचिव संतोषबाई गेहलोत, राजस्थान विष्णु सेवा संघ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चांदावत, कुमावत समाज के अध्यक्ष सोहनलाल कुमावत सहित ब़डी संख्या मेंं श्रद्धालु उपस्थित रहे।