अक्षय तृतीया 2021 – Akshay Tritiya Kab Hai

अक्षय तृतीया का महत्तव हिन्दू धर्म में बहुत ही ख़ास है, और इस दिन को बेहद ही शुभ माना गया है, कहते है की इस दिन कोई काम शुरू करने से दिन दुनी रात चौगुनी प्रगति होती है, इसे आखा तीज भी कहते है.

akshay tritiya


आइये जानते है की अक्षय तृतीया इस वर्ष 2021 में कब है,

14 मई को इस साल अक्षय तृतीया है, और ये हमेशा वैशाख महीने में आती है,

इस दिन काफी लोग शुभ कार्य करते है, इस तिथि को शादी बहुत की जाती है, किसी दूकान या घर का मुहूर्त भी इस दिन करना शुभ रहता है, कोई भी उचित शुभ कार्य करने के लिए अक्षय तृतीया सबसे सर्वोत्तम है.

आप भी अगर कोई काम करना चाहते है तो इससे शुभ दिन और कोई हो ही नहीं सकता, जल्दी से शुरू करे.

तो ये थी अक्षय तृतीया की जानकारी, अन्य जानकारियों एवं व्रत कथाओ के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *