आंबेडकर जयंती कब है 2021
आंबेडकर जयंती
भीमराव आम्बेडकर डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर के नाम से जाने जाते है, जिनका जन्म 14 अप्रैल को हुआ, ये पुरे भारत भर में मनाया जाता है, इस दिन को एक समानता दिवस के रूप में और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
![]() |
Dr. Ambedkar Jayanti |
डॉ. आम्बेडकर ज्ञान व समानता के प्रतिक थे, उन्होंने संविधान का निर्माण किया, और कई आन्दोलन किए जो आम और गरीब जनता के लिए बहुत उपयोगी साबित हुए.
डॉ. बाबा साहेब के जन्मदिन पर उनके लाखो अनुयायी हर साल, भव्य प्रदर्शन करते है, और उनकी जन्मस्थली में जाकर भी उनका अभिवादन करते है.
आंबेडकर साहेब का योगदान बेहद ख़ास था, उनके इसी कार्य को याद किया जाता है, उन्हें गरीबो का मसीहा भी कहा जाता है, बाबा साहेब की मूर्ति व् तस्वीरो पे पुष्प माला चढ़ाई जाती है, कई जगहों पर रंगोली से चित्रकारी भी की जाती है, बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र में आम्बेडकर जयंती मनाई जाती है.
कहते है की ऐसा शख्स दुबारा इस दुनिया में नहीं आएगा, क्योकि जो बाबा साहेब ने किया वो सराहनीय है, और उनके योगदान और कार्य को जनता हमेशा हमेशा याद रखेगी.