गायिका सोनु सिसोदिया एवं रमेश माली देंगे विशेष प्रस्तुति 

—————

    श्री सगरवंशी माली समाज, मुंबई द्वारा आयोजित चतुर्थ स्नेह सम्मेलन एवं रात्री जागरण का आयोजन 22 फरवरी 2020 शनिवार के दिन आयोजित होगा । जिसमे मुख्य रूप से राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सोनु सिसोदिया एवं मरुधर भजन सम्राट रमेश माली एक शाम कनेवरी माताजी के नाम रात्री जागरण में  विशेष भजनों की प्रस्तुति देंगे। 
   आपको बता दें कि  यह आयोजन सुबह 7 बजे से श्री आई माताजी मंदिर, सीरवी विकास सेवा संस्था उत्सव चौक के पास सेक्टर 5, खारघर, नवी मुंबई में होने जारहा है   जिसका सीधा प्रसारण मंगल मीडिया न्यूज़ चैनल पर किया जाएगा। वही माँ पारवती साउंड वसई एव  माताजी म्युझिकल ग्रुप के बैनर तले आयोजित होगा।  आयोजन को भव्य  एव ऐतिहासिक बनाने को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जारहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *