कब है हरियाली अमावस्या 2021 | Hariyali Amavasya 2021 Date

श्रावण अमावस्या यानि हरियाली अमावस्या का हिंदू धर्म में बहुत विशेष माना जाता है

hariyali amavasya

अमावस्या दिवस को उसके धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के कारण बहुत महत्व दिया जाता है। उन सभी में से, श्रावण अमावस्या को बहुत भक्ति के साथ मनाया जाता है क्योंकि यह श्रावण के पवित्र महीने में आती है। इसीलिए इस  त्यौहार का महत्व ज्यादा माना जाता है।

हरियाली अमावस्या सावन शिवरात्रि के दूसरे दिन पड़ती है। हरियाली अमावस्या के दिन वृक्षों का पूजन और वृक्षारोपण करने का बहुत महत्व होता है। अमावस्या की तरह श्रावणी अमावस्या पर भी पितरों की शांति के लिए पिंडदान और दानधर्म करने का महत्व है।

सावन मास की अमावस्या और पूर्णिमातिथि का बहुत महत्व होता है। सावन में पड़ने की वजह से इस अमावस्या को श्रावणी अमावस्या कहते हैं। सावन में हर तरफ हरियाली छा जाती है, इसलिए इसे हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है। सावन के माह में प्रकृति की हर चीज बारिश में नहा कर एक दम नई प्रतीत होती है।

इस दिन सवेरे सूर्य देव को जल चढ़ाकर पितरो को जल अर्पण करे, पितरो की आत्मा की शांति के लिए, उपवास करे, और किसी गरीब को कुछ दान करे.

इस दिन पीपल, बरगद, तुलसी आदि का वृक्षारोपण शुभ माना जाता है.

#hariyaliamavasya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *