प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान 

बिलाड़ा। नगर के श्री आईजी विद्या मंदिर सीमावि की कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग में बोर्ड परीक्षाओं में 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुसुम सीरवी व 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्र दिलीप सीरवी का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। 
  संस्था प्रधान मोहनलाल आगलेचा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा जारी इंस्पायर अवार्ड सूची में इन दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन हुआ है। 

   उन्होंने बताया कि यह अवार्ड विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में बारहवीं साइंस वर्ग में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले एक प्रतिशत टाॅपर विद्यार्थियों को दिया जाता है। जिसमें विद्यार्थी को उच्च शिक्षा में नियमित अध्ययन करने पर पांच वर्ष तक प्रति वर्ष 80 हजार रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है। इन पांच वर्षों में कुल 4 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर नगरपालिका अध्यक्ष मनोहरसिंह हाम्बड़, सीरवी शिक्षा समिति के अध्यक्ष पूर्व आईजी पुखराज सीरवी, उपाध्यक्ष दलपतसिंह हाम्बड़, सचिव मोहनलाल सीरवी, जयराम लालावत, जगदीशसिंह हाम्बड़, हनुमानराम जांजावत, नारायणलाल राठौड़, लादूराम जांजावत, माधवसिंह हाम्बड़ सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों व विद्यालय परिवार ने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।…28.08.2018 यह जानकारी मनोहर सीरवी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *