केन्द्रीय राज्य मंत्री  पी.पी. चौधरी ने विधानसभा बाली के विभिन्न गांवों का दौरा किया
      केन्द्रीय राज्य मंत्री  पी.पी. चौधरी लोकसभा क्षेत्र पाली में दौरे पर रहे। दौरे के दौरान चौधरी सबसे पहले पंचायत समिति देसुरी में स्थित ग्राम पंचायत दादाई पहुंचे। दादाई में गांव के मुख्य चैराहे पर स्थित चाय कि दुकान पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन से क्षेत्र के विकास एवं सी.एस.आर. फण्ड के माध्यम से लगाई जा रही सोलर लाईट के बारे में चर्चा की। तत्पश्चात चौधरी ने ग्राम दादाई में नवनिर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया तथा कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनियों को सम्बोधित किया।  बाद में नाडोल पहुंचे जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा उनको माला पहनाकर स्वागत किया गया। यहां से  चौधरी ग्राम पंचायत जीवन्द कलां के जीवंद खुर्द ग्राम पहुंचे तथा वहां पर सार्वजनिक हौज (सतही टांका) मरम्मत मय पाईप लाईन डालने के कार्य तथा ग्राम गुड़ारूपसिंह में भामाषाह पुनाराम पुत्र मुलाजी सीरवी द्वारा पेयजल पाईप लाईन बिछाकर घर-घर नल कनेक्षन देने के कार्य, आखरिया चैक ग्राम बोरड़ी में सी.सी. ब्लाॅक मय नाली निर्माण कार्य एवं पेयजल हेतु पाईप लाईन बिछाकर घर-घर नल कनेक्षन देने के कार्य का उद्घाटन किया और स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
         इसके बाद  चौधरी ने बोरड़ी में जो.वि.वि.एन.एल. के 33/11 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके बाद चौधरी ने जीवन्द कलां में ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. की समग्र सहकारी विकास परियोजना के अन्तर्गत नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इसी के साथ केन्द्रीय मंत्री  चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत जीवन्द कलां में सी.एस.आर. फण्ड से लगाई गई सार्वजनिक सोलर स्ट्रीट लाईट्स का लोकार्पण एवं पेयजल हेतु पाईप लाईन बिछाने के कार्य का षिलान्यास किया गया। इसके अलावा उन्होंने जीवन्दकलां में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के अंतर्गत नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। बाद में  चौधरी ने ग्राम पंचायत नीपल के गांवाड़ा ग्राम में पहुंचकर पेयजल पाइप लाइन बिछाने और टांका निर्माण कार्य तथा सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य का षिलान्यास किया। देर शाम  चौधरी ने नारलाई पहुंचकर 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन और सीएसआर के अंतर्गत लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया। इस दौरान स्थानीय विधायक  पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, जिला परिशद् सदस्य एवं पं.स. सदस्य, पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *