हजारों की संख्या में समाज के लोगों का रहा जमावड़ा
मुंबई / प्रजापति समाज का ऐतिहासिक व् विशाल महा स्नेह सम्मेलन मुंबई के उपनगर मीरा भायंदर में बड़े धमा के साथ सम्पन्न हुआ।
आपको बता दे की प्रजापति, कुम्हार एव कुमावत समाज द्वारा
हर साल की भाती इस वर्ष भी महा स्नेह सम्मेलन का आयोजन मुंबई के उपनगर मीरा भायंदर में किया गया । जिसमे हजारों की संख्या में समाज के लोगों का जमावड़ा रहा।
राजस्थानी प्रजापति श्रीयादे संस्थान मुंबई द्वारा आयोजित इस महा स्नेह सम्मलेन में
प्रजापत समाज की आराध्य देवी श्रीयादे मां की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। आयोजन में समाज के कई गणमान्य समाजबधूओं के आलावा स्थानीय विधायक गीता जैन, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, यू पी के विधायक ब्रिजेश कुमार प्रजापति, एम पी के विधायक राजेश प्रजापति भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वही इस कार्यक्रम में राजस्थान, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,पुणे , नासिक,मुंबई ,गुजरात व् अन्य क्षेत्रों के सक्रिय समाजसेवियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया – साथ ही होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मान किया।
दिन भर मैले जैसे माहौल के बिच राजस्थान के जानेमाने मशहूर कलाकार गायक सरवण सेंदरी जयपुर व मशहूरर नृत्यांगना सोनम गुजरी के साथ हास्य कलाकार झाबर छैला एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर माहौल को खुशनमा बना दिया।
सम्पूर्ण आयोजन का लाइव वीडियो मंगल मीडिया पर किया गया।
आयोजन को ऐतिहासिक व् सफल बनाने पर आयोजन समिति ने बाहर से पधारे हुए तमाम समाजसेवियों , भामाशाह व समाजबधुयों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
report: kailash choudhary