पाली सासद की धर्मपत्नी वीणा पाणी  ने नवनिर्वाचित  सांडेराव महिला सरपच को बेटी बनकर गांव का विकास करने की सलाह के साथ सांडेराव की हर गलियो को सोर ऊर्जा लाइट रोशन करने का वादा किया।   

  

      पाली सासद और केन्द्रीय मंत्री पी पी चौधरी  के अथक प्रयासों  द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ क्षेत्र का विकास निंरतर जारी है।  केंद्र की योजनाओं को पी पी चौधरी की धर्मपत्नी वीणा पाणी ने जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।   इसी के तहत सांसद चौधरी की प्रेरणा और सहयोग से वीणा पाणी ने आज सांडेराव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्यायों को सुना। सरल सभाव, बिना ताम झाम के  एकसाधारण गृहणी की तरह  सांडेराव पहुचने पर स्थानीय रहिवासियों ने उनका स्वागत किया तो उन्होंने भी  हाथ जोड़ लोगों का अभिवादन स्वीकार कर गांव के विकास में हर सभव मदद करने का वादा किया। 

     नवनिर्वाचित  महिला सरपच भावना खटीक के कार्यभार ग्रहण समारोह में पहुंचकर नवनिर्वाचित  महिला सरपच को बधाई दी।  वही  महिला सरपंच  को घूँघट में देख बोली बेटा लोगो ने बेटी को वोट दिया है अब  आप गांव की मुख्या हो घूँघट की बजाय आप गांव की बेटी बनकर  लोगो की समस्याओ को सम्मान से सुनो और हर जरूरतमन्द को सरकारी योजनाओ का लाभ दो। हम आपको हर संभव मदद करेंगे   इस तरह नवनियुक्त महिला सरपच के जोश को बढ़ाया तो उपस्तिथ हर किसी में वीणा पाणी के प्रयासों की सराहना की। 
     वही सरपच भावना खटीक ने वादा किया की पंचायत में आने वाले बूढ़े बुर्जुग को माता-पिता और बड़ो को भाई बहन समझ कार्य सम्पन्न और समस्या का समाधान करुँगी।  गांव के विकास में कोई कसर नहीं रखूंगी।  वीणा पाणी ने सांडेराव की जनता को बड़ा तोहफा देते हुए करीबन 25 लाख की लागत से सोर ऊर्जा और लगवाने का वादा किया।  
    वही  नवनियुक्त सरपच और सासद पत्नी का साल ओढ़ा कर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान सासद पत्नी के साथ पुखराज पटेल भाजपा जिला उपाध्यक्ष, गंगादान चारण पूर्व जिला उपाध्यक्ष, निजी सचिव डी आर चौधरी विजय मरूधर जिला उपाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा, नरेश औजा प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा, भी श्री मति वीणा पाणी के साथ थे।

    इस मौके पर उप सरपंच करणसिह राणावत, पुर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, सुमेरपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष सुमेरसिह राजपुरोहित, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक इब्राहिम मोहम्मद सिलावट, निस्वार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर वी शर्मा, मारवाड़ गोडवाड  सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत, दिलीपसिंह राणावत, छगन लुहार, किशोर सैन, सोहनलाल चौहान, सनातन धर्म कमेटी के अध्यक्ष जगतसिंह राणावत, तेजसिह, पंचायत प्रचार अधिकारी एव ग्राम पदेन सचिव जगदीश सुथार, मिडिया प्रभारी महावीर मेवाड़ा, विक्रम मेवाड़ा, नरेश ओझा गणपत चौधरी भवानी सिंह राठौड़ इन्द्रराज खटीक सहित वार्ड पंच तथा बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *