सीरवी समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बैंगलोर के पदाधिकारियों द्वारा विशाल नेत्र जाँच एवम शाल्य चिकित्सा शिविर पोस्टर का विमोचन किया गया! 
   समिति के अध्यक्ष गोपाराम काग ओर  सचिव जवरीलाल राठौड़ ने बताया कि परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर द्वारा आगामी 30 जनवरी 2019 को स्थानीय राजकीय ट्रोमा सेंटर बिलाड़ा में निशुल्क विशाल नेत्र जाँच एवम शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा,
   उन्होंने बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाले सदस्यो को निशुल्क दवा एवम चश्मा वितरित किये जायेंगे, जिसके लिए प्रत्येक नेत्र जाँचकर्ता को अपने साथ आधार कार्ड लाना, अनिवार्य होगा! 
    उन्होंने बताया कि इस शिविर में जोधपुर जिला अन्धता निवारण समिति के सहयोग और ताराभाई देसाई अस्पताल जोधपुर के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा जरूरतमन्दों का ईलाज किया जाएगा! 
    सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष तरुण मुलेवा ने स्थानीय सहयोगी के रूप में शिविर को सफल बनाने के लिए समस्त सीरवी समाज के कार्यकर्ताओ से अपील की! उन्होंने बताया कि नेत्र जॉच शिविर हेतु प्रत्येक जांचकर्ता को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा! यह  पंजीकरण कार्य  20 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगा! 
   पोस्टर विमोचन के अवसर पर दलपत सिंह हामबड़, मनोहर सिंह हामबड़, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष, मदनसिंह राठौड़, वाणिज्य कर अधिकारी प्रकाश सीरवी, हनुमान पँवार, कृषि उपज मंडी एवम व्यापार संघ अध्यक्ष महेंद्र राठौड़, धर्माराम जॉझावत, लक्ष्मण परिहार, सुजान सिंह चांदावत, तुलछाराम परिहार, रामलाल सेणचा, अधिवक्ता मोहन लाल चौधरी, ठेकेदार हीरालाल चोयल, गाँधीधाम,आर के चौधरी,  भवर लाल  सेणचा,चंद्रसिंह हामबड़, गजेंद्र राठौड़,प्रेमसिंह मेरावत ,माधव राठौड़, किशनाराम परिहार, गोविंन्द सीरवी, कमल चांदावत,चन्द्र सिंह राठौड़, माधु पँवार, सुरेंद्र काग, सी आर चौधरी, मदन मेरावत, प्रेमसिंह बर्फा, चेनाराम पालावत, धन्नाराम राठौड़, दिनेश सोलंकी , रोहिताष काग सहित  अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *