गम में डूबा परिवार
मैसूरु/ यहां के बैठदपुरा में सर्रा़फ व्यवसायी राजस्थान मूल के निवासी गौतम (26) की मंगलवार दोपहर में एक स़डक दुर्घटना में निधन हो गया। बैठदपुरा पुलिस थाना के जगदीश ने बताया कि जैतारण के हुनावास गांव निवासी गौतम कुशाल नगर की ओर कार में अकेले जा रहे थे।
कोलीमने गाँव में स़डक के किनारे बरसाती पानी से भरे तालाब के पास उनकी कार का संतुलन बिग़ड गया और कार का आगे का हिस्सा तालाब में डूबने लगा।
गौतम ने जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर कार के ऊपर चढकर मदद के लिए पुकार लगाई मगर देखते ही देखते वह कार सहित तालाब में डूब गया। बाद में बचावकर्मी की मददे से शव व कार को पानी से बाहर निकाला गया। प्रियापट्टना के सरकारी अस्पताल में शव को भेजा गया।