अंधेरी में होगा आज होगा आध्यात्मिक कार्यक्रम
मुंबई / संपूर्ण विश्व में मानवीय एकता के क्षेत्र में कार्य कर रहे जाडन ॐ आश्रम के पीठधीश्वर आध्यात्मिक गुरु महामंडलेश्वर परमहंस श्री स्वामी महेश्वरानंद पुरी महाराज अपने 1 दिवस के दौरे को लेकर आज मुंबई पहुंचेंगेl
गुरु भक्त नरेंद्र भाई चौधरी सरथुर के अनुसार गुरुदेव के मुंबई आगमन के उपलक्ष में भजन संध्या व् प्रवचन का एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम अंधेरी माहेश्वरी भवन ओशिवरा में आज शाम शाम 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित होगा।
विश्वगुरु देव के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तजन सहित अतिथि सम्मिलित होंगेl वही इस आयोजन में मशहूर संगीतकार सतीश देहरा एंड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुति देंगे। मंच का संचालन मनीष पालीवाल करेंगे।
OFFICE DES: